संबंध नहीं बनाने पर फोटो वायरल करने की धमकी... नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था किशोर
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में एक लड़का नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. वह संबंध बनाने (sexual favours) का दबाव डाल रहा था. पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के ठाणे में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रायगढ़ जिले के तलोजा की रहने वाली नाबालिग लड़की से एक किशोर ने संबंध बनाने का दबाव डाला. आरोपी लड़की का परिचित था. उसकी इस हरकत पर लड़की ने पुलिस से शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि लड़के ने यौन संबंध (sexual favours) बनाने की मांग की, उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजीं. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 16 साल की लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह आरोपी को जानती थी. उस लड़के ने उसके सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से मुझे मेरी आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं. मैंने जब तस्वीरें देखीं तो शॉक्ड रह गई. इसके बाद वह लड़का मुझे ब्लैकमेल करने लगा. उसने संबंध बनाने का दबाव डाला. जब मैंने विरोध किया तो उसने तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें: सेक्सुअल फेवर, गलत तरीके से छुआ...2 FIR, 7 शिकायतों में महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर क्या-क्या आरोप लगाए?
शिकायत में आगे कहा गया है कि इस मामले में शुक्रवार को आरोपी लड़के ने लड़की पर एक बार फिर संबंध बनाने का दबाव डाला. इसके बाद तलोजा की रहने वाली लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354डी, 506 और Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.