
संकट में अमेरिका, कहां कर रहा है गलती? Rich Dad Poor Dad के लेखक ने बताया पूरा खेल!
AajTak
RICH DAD POOR DAD के राइटर ने निवेशकों को मंदी और महंगाई जैसे खतरों से बचने के लिए असली पैसे में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने सोना, चांदी और क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में निवेश करने के लिए कहा है. इससे पहले भी पिछले दिनों एक ट्वीट में उन्होंने निवेशकों को चांदी में निवेश करने की सलाह दी थी.
दुनिया पर मंदी का खतरा गहरा रहा है और इसकी चपेट में सबसे अधिक अमेरिका नजर आ रहा है. महंगाई का आलम ये है कि इसका आंकड़ा 41 साल के शिखर पर पहुंच गया है. इसके चलते फेड रिजर्व लगातार ब्याज दरें बढ़ा रहा है. लेकिन आखिर दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में ये हालात क्यों पैदा हुए? 'RICH DAD POOR DAD' के स्कॉटिश लेखक ने इसके कारणों का जिक्र किया है, साथ ही निवेशकों को खतरों से बचने के लिए सलाह भी दी है.
अमेरिका पर 100 ट्रिलियन का कर्ज RICH DAD POOR DAD के लेखक Robert T. Kiyosaki ने सोशल मीडिया के माध्यम से अमेरिका में उपजे हालातों की वजह बताई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने 25 साल पहले अपनी किताब में बताया था कि जो बचत करते हैं, वो हारे हुए होते हैं. उन्होंने लिखा कि आज अमेरिका भारी कर्ज में दबा हुआ है, उस पर 100 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है.
SAVERS ARE LOSERS. 25 years ago, in RICH DAD POOR DAD I stated savers are losers. Today, US debt in 100s of trillions. REAL INFLATION is 16% not 7%. Fed raising interest rates will destroy US economy. Savers will be biggest losers. Invest in REAL MONEY. Gold, silver & Bitcoin.
उन्होंने लिखा, देश में वास्तविक महंगाई दर 7 फीसदी नहीं, बल्कि 16 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को घाटा ही होगा. उन्होंने लिखा ऐसे कदमों से सबसे ज्यादा नुकसान बचत करने वालों को होगा.
उधारी-महंगाई और ब्याज दरें प्रसिद्ध लेखक ने अमेरिकी हालात को बयां करते हुए स्टेप-बाइ-स्टेप कारण बताए. Kiyosaki ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि अमेरिका पर बहुत ज्यादा पैसा उधार लेना और देश में ब्याज दरों को कम रखना अब भारी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कम ब्याज दरें अमेरिका को और अधिक अमेरिकी बॉन्ड खरीदने के लिए अधिक उधार लेने के लिए मजबूर करती हैं. इन सबके चलते महंगाई बढ़ती है और ये महंगाई ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए मजबूर करती हैं. इसके चलते कर्ज महंगा हो जाता है.
1. US borrows too much money. 2. US keeps interest rates low. 3. Low interest rates forces US to borrow more $ to buy more US Bonds 4. to keep interest rates low 5. Causes inflation 5. Forcing interest rates up 6. Debt becomes too expensive 7. US dollar dying. BUY G-S-Bitcoin

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.