शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी, Sensex पहली बार 63000 के पार, निफ्टी भी जोश में
AajTak
साल 2022 खत्म होने में महीनेभर का समय बाकी है और नया साल आने से पहले ही Stock Market में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को सेंसेक्स 63000 के आंकड़े को पार कर गया, निफ्टी भी 18800 के स्तर को टच कर गया.
शेयर बाजार (Stock Market) लगातार सात दिनों से गुलजार है और सेंसेक्स-निफ्टी हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बुधवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex ने नया कीर्तिमान बनाया. यह 417.81 अंकों की जोरदार बढ़त लेते हुए 63,000 के स्तर को पार कर गया. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty में भी तूफानी तेजी देखने को मिली और इंडेक्स 140.30 अंकों उछाल लेते हुए 18,758.35 के स्तर पर बंद हुआ.
18800 तक पहुंचा था Nifty Share Market में बुधवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि, शुरुआती तेजी मामूली थी और बीएसई का सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 62,743 के स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई के निफ्टी ने महज सात अंक की तेजी के साथ 18,625 पर कारोबार शुरू किया था. लेकिन जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा, बाजार के दोनों इंडेक्स रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे.
कारोबार दिन के आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तूफानी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 417.81 अंकों (0.67%) की बढ़त के साथ 63,099.65 अंकों के लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी 0.75% की बढ़त के साथ 18,758.35 पर क्लोज हुआ. दोपहर 3.25 मिनट पर सेंसेक्स 63,234 के उच्च स्तर तक पहुंच गया था, जबकि इसी समय निफ्टी ने 18,800 का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था.
सेंसेक्स में 100 शेयरों ने छुआ हाई भारतीय शेयर बाजार रोज नए रिकॉर्ड बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. बुधवार के कारोबारी सेशन में दिखी तेजी का असर कई शेयरों पर देखने को मिला. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. ऑटो इंडेक्स, एफएमसीजी, मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक मजबूती रही. BSE पर ओरिएंटल होटल्स (Oriental Hotels), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के स्टॉक्स ने नया हाई लेवल छुआ.
वहीं साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) सहित 100 से अधिक शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ.
निफ्टी के इन शेयरों में रफ्तार वहीं Nifty पर M&M, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) शीर्ष तेजी वाले शेयरों में शामिल थे. हालांकि, Indusind Bank, SBI, HCL Tech, ITC और Sun Pharma में गिरावट देखने को मिली.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.