शाहरुख ने फिर किया धमाका... 'जवान' लेकर आई हिंदी सिनेमा का सबसे कमाऊ दिन, भारत ही नहीं दुनिया भर में चला जादू!
AajTak
शाहरुख खान ने वो कमाल कर दिखाया है जो अभी तक कोई भी बॉलीवुड सुपरस्टार नहीं कर पाया. गुरुवार को रिलीज हुई 'जवान' ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को धुंआ-धुंआ करना शुरू कर दिया है. एक ही साल में दूसरी बार शाहरुख की फिल्म, हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ा दिन लेकर आई है.
कैलेंडर कहता है कि इस साल दिवाली नवंबर में है. लेकिन अपने आस-पास किसी भी सिनेमा थिएटर चले जाइए, वहां सितंबर में ही दिवाली का माहौल है. दिवाली पर पटाखे फोड़ना वैसे तो पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है. मगर बड़े पर्दे पर शाहरुख खान नाम के बिजली बम का फटना, सिनेमा फैन्स के दिलों के लिए बहुत फायदेमंद होता है! इस बार शाहरुख ने वो धमाका किया है, जिसकी आवाज आने वाले कई दिनों तक गूंजने वाली है. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'जवान' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन ने ढेर सारे रिकॉर्ड पलट दिए हैं.
'जवान' ने पहले दिन के बिजनेस से ही शाहरुख खान के स्टारडम की नई मीनार खड़ी कर दी है, जिसके अगल-बगल पहुंच पाना बहुत मुश्किल है. ये साल बॉलीवुड के लिए बड़ी हिट्स का साल है. साल की शुरुआत शाहरुख ने ही 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर के साथ की और हाल ही में सनी देओल की 'गदर 2' ने भी धमाकेदार बिजनेस किया. लेकिन 'जवान' के लिए थिएटर्स में जो क्रेज नजर आया, वो शायद इन दिनों फिल्मों के लिए भी नहीं था. सिंगल स्क्रीन्स हाउसफुल थे, मल्टीप्लेक्स थिएटर्स गुरुवार दोपहर तक शोज बढ़ाते रहे और शानदार एडवांस बुकिंग के बाद भी टिकट खिड़कियों पर लाइनें लगी रहीं.
इस शानदार क्रेज की बदौलत 'जवान' ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. आइए बताते हैं 'जवान' का ओपनिंग कलेक्शन और पहले ही दिन पीछे छूट चुके बड़े रिकॉर्ड...
शाहरुख ने 8 महीने में दूसरी बार बदला इतिहास शाहरुख जैसा सुपरस्टार फिल्म में कुछ नया कर दे तो क्या हो सकता है, इसकी मिसाल 'जवान' की कमिया बनने वाली है. गुरुवार को फिल्म की ओपनिंग के लिए 15 लाख से ज्यादा टिकट तो एडवांस में ही बुक थे और इस टिकट सेल से फिल्म ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. लेकिन फिल्म का क्रेज इतना तगड़ा रहा कि पूरे दिन थिएटर्स में वॉक-इन दर्शकों की लाइन लगी रही. इस क्रेज का असर ये रहा कि 'जवान' ने सिर्फ हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग ही नहीं जुटाई, बल्कि एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला.
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जवान' ने पहले दिन सिर्फ भारत में ही, 73 से 75 करोड़ रुपये की रेंज में नेट कलेक्शन किया है. अबतक हिंदी सिनेमा के इतिहास में, एक दिन की सबसे बड़ी कमाई 'पठान' के नाम थी. शाहरुख की ही जनवरी रिलीज ने, बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अब 'जवान' ने, पहले दिन की कमाई से इस रिकॉर्ड को बहुत पीछे छोड़ दिया है. 'जवान' अब सबसे बड़ी ओपनिंग लाने वाली हिंदी फिल्म है.
रिपोर्ट्स कहती हैं कि सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 'जवान' ने पहले दिन 63-65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ये किसी भी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे पहले 'पठान' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे. पिछले साल ही हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग लाने वाली KGF 2, अब अपने पहले दिन के 54 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.