शादी के बाद पहली बार Shibani Dandekar संग रिश्ते पर खुलकर बोले Farhan Akthar, बताया कितनी बदल गई है जिंदगी!
AajTak
कहते हैं कि शादी के बाद इंसान बहुत बदल जाता है. फरहान की जिंदगी में शिबानी भी कई सारे बदलाव लेकर आई हैं. जो उनके फैंस साफ देख सकते हैं. पर असल बात क्या है. ये फरहान अख्तर के मुंह से खुद जान लेते हैं.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग को महीना बीतने जा रहा है. पर अब तक लोगों के बीच इनकी शादी का खुमार कम नहीं हुआ है. फरहान-शिबानी की वेडिंग 19 फरवरी को चंद करीबियों और दोस्तों के बीच हुई थी. खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई इस शादी को कपल के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एंजॉय किया है. वहीं अब फरहान ने उनके और शिबानी के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है.
शिबानी के बारे में क्या सोचते हैं फरहान? फरहान अख्तर बॉलीवुड के उन स्टार्स में हैं, जो पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते देखे जाते हैं. पर शिबानी के आने के बाद फरहान काफी हद तक बदलने लगे हैं. अब फरहान अपनी लव लाइफ के बारे में बोलने से हिचकिचाते नहीं हैं, बल्कि उस पर खुलकर बात करते हैं. हाल ही में फरहान ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आये हैं.
Election Results 2022: 'UP में भगवा लहराने वाले आ गए' बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर निरहुआ का धमाकेदार गाना
फरहान का कहना है कि शादी के बाद चीजें काफी सामान हैं और उन्हें लगता है कि वो काफी हैप्पी स्पेस में हैं. फरहान कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि ये कुछ अलग लगता है. शिबानी और मैं कई सालों से साथ में हैं. इसलिये मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं ये बस एक आधिकारिक टैग लगा देता है. हमारा रिश्ता अद्भुत है. जब से हमने डेटिंग शुरू की है. हम इसे एक साथ दूसरे स्तर पर ले गये हैं और ये हमेशा ही अच्छा महसूस कराता है.'
Election Results 2022: यूपी में जीत की ओर BJP, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे मुनव्वर राणा
4 साल तक किया डेट फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी. शिबानी से मिलने के बाद फरहान पहले से ज्यादा खुश रहने लगे. उनकी जिंदगी बदल रही थी और इसकी सबसे बड़ी वजह शिबानी थीं. फिर क्या करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया. फरहान शिबानी शादी के बाद आज भी उतने ही खुश हैं, जितने की कल थे. उम्मीद है दोनों कि दोनों का प्यार यूंही बरकरार रहेगा.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.