शादी करते ही Varun Dhawan ने साइन की Bhediya, बताया बीवी का क्या था रिएक्शन?
AajTak
वरुण धवन से जब पूछा गया कि उन्होंने कैसे भेड़िया में अपने रोल की तैयारी की, तो एक्टर ने मजेदार खुलासा किया. वरुण ने कहा- मेरी पत्नी थोड़ा सरप्राइज हो गई थी. क्योंकि तभी हमारी शादी ही हुई थी, जब मैंने भेड़िया साइन की थी. मैं शीशे में देखकर या पत्नी को देख अजीबोगरीब मुंह बनाता था.
25 नवंबर को बॉलीवुड के हार्टथ्रॉब एक्टर वरुण धवन सिल्वर स्क्रीन पर भेड़िया बनकर धमाल मचाने वाले हैं. एक्टर की हॉरर कॉमेडी मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वरुण धवन मूवी में इच्छाधारी भेड़िया का रोल कर रहे हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2022 में वरुण ने इस फिल्म और अपने रोल के बारे में बात की.
वरुण ने कैसे की रोल की तैयारी? वरुण धवन से जब पूछा गया कि उन्होंने कैसे भेड़िया में अपने रोल की तैयारी की, तो एक्टर ने मजेदार खुलासा किया. वरुण ने कहा- मेरी पत्नी थोड़ा सरप्राइज हो गई थी. क्योंकि तभी हमारी शादी ही हुई थी, जब मैंने भेड़िया साइन की थी. मैं शीशे में देखकर या पत्नी को देख अजीबोगरीब मुंह बनाता था. मुझे एनिमल फ्लो इंस्ट्रक्टर ने ट्रेन किया. मैंने काफी क्लासेज ली थीं. मैं मूवी में रोड़ कॉन्ट्रैक्टर का रोल कर रहा हूं. मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी था इस फिल्म की आत्मा को पकड़ना. जिसे मैंने पकड़ा भी.
क्यों इमोशनल हुए वरुण?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में वरुण धवन रो पड़े. अपने करीबी मनोज को याद करते हुए वरुण के आंसू छलके. इमोशनल होते हुए एक्टर ने कहा- कोई था जिसने मेरे साथ 26 साल काम किया था. मनोज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी. कोविड के बाद वो रिकवर हुआ, फिर उसे हार्ट अटैक आया और वो चल बसा.मनोज की मौत ने मुझे बहुत परेशान किया. हर किसी ने मूव ऑन करने की सलाह दी. मैं सोचता था कैसे मैं मूव ऑन करूं? वो शख्स मेरे साथ 26 साल रहा. मैं आज जो हूं उसकी वजह से हूं. मनोज के बारे में बात करने में मुझे लंबा समय लगा. अभी भी मैं इससे डील कर रहा हूं.
फिल्म भेड़िया को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. मूवी में वरुण की जोड़ी कृति सेनन संग बनी है. फिल्म के ट्रेलर और वरुण के लुक पोस्टर्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. मूवी का गाना ठुमकेश्वरी चार्टबीट में टॉप पर है. भेड़िया में वरुण का कॉमिक प्लस सीरियस साइड दिखेगा. वरुण को उम्मीद है ये मूवी लोगों को जरूर पसंद आएगी. एक्टर ने भेड़िया के VFX की तारीफ की है.
वरुण की अपकमिंग फिल्म भेड़िया के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं?
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.