वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की बीमारी से जूझ रहे वरुण धवन, बोले- मैं खुद का बैलेंस खो चुका हूं
AajTak
वरुण धवन ने बताया कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में एक व्यक्ति अपनी बॉडी का बैलेंस खो बैठता है. पेंडेमिक के बाद जब चीजें धीरे-धीरे खुलनी शुरू हुईं तो वरुण धवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
'भेड़िया' बनकर जल्द ही वरुण धवन बड़े पर्दे पर उतरने वाले हैं. आजकल यह अपनी फिल्म के प्रमोशन्स में भी बिजी चल रहे हैं. कृति सेनन संग इनकी फिल्म में जोड़ी बनी है. दोनों इससे पहले फिल्म 'दिलवाले' में नजर आए थे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला. ऑडियन्स को वरुण धवन का इच्छाधारी भेड़िया का रूप काफी पसंद आया. फिल्म के प्रमोशन्स में वरुण धवन कोई कमी नहीं कर रहे हैं. हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एक्टर ने अपने रोल के साथ कुछ पर्सनल लाइफ की चीजें भी शेयर कीं.
वरुण धवन को है वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की बीमारी वरुण धवन ने बताया कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की समस्या से जूझ चुके हैं. इस बीमारी में एक व्यक्ति अपनी बॉडी का बैलेंस खो बैठता है. पेंडेमिक के बाद जब चीजें धीरे-धीरे खुलनी शुरू हुईं, तो वरुण धवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें खुद को प्रेशराइज करके काम के प्रति आगे धकेलना पड़ा.न चाहते हुए भी वरुण धवन को काम से ब्रेक लेना पड़ा.
जब वरुण धवन को अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला तो वह काफी दुखी हो गए थे. शट डाउन महसूस करने लगे थे. खुद को आगे बढ़ाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा. कोविड-19 के बाद जब वरुण धवन ने काम पर वापसी करनी चाही, तो उनके सामने कई चुनौतियां आईं. वरुण धवन ने कहा कि जब हम घर के दरवाजे खोलते हैं, तो क्या आपको नहीं लगता कि हम उसे रैट रेस में शामिल होने जा रहे हैं जो घर के बाहर चल रही है. यहां बैठे कितने लोग यह बात कह सकते हैं कि वह बदले हैं. मैं देखता हूं कि लोग पहले से ज्यादा मेहनत करके काम करने लगे हैं. मैंने खुद को फिल्म 'जुग जुग जियो' के लिए इतना प्रेशराइज किया कि मुझे महसूस होने लगा कि मैं किसी इलेक्शन में तो भाग नहीं ले रहा हूं. मैं नहीं जानता कि मैंने खुद को इतना स्ट्रेस और प्रेशर में क्यों डाला, लेकिन मैंने किया.
वरुण धवन ने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले ही मैंने यह बात अपना ली कि मुझे वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की बीमारी है. मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, लेकिन मैंने सोचा कि बैलेंस जरूरी है लाइफ में. पर मेरा तो यही बैलेंस बिगड़ गया है. मैंने खुद को पुश करना शुरू कर दिया. हम बस रैट रेस में भाग रहे हैं, जिसके बारे में हमसे पूछने वाला कोई नहीं है. मुझे लगता है कि हम इस दुनिया में अगर आए है तो एक बड़े मकसद से आए हैं. मैं अपना यही मकसद ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि बाकी लोगों को भी यह मकसद मिले.
क्या होता है वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन? वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन कान के अंदर का बैलेंस सिस्टम होता है जो ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है. कान के अंदर वेस्टीबुलर सिस्टम होता है जो आंख के साथ काम करता है और मसल्स को बैलेंस करने की कोशिश करता है. जब यह ठीक तरह से काम नहीं करता है, तो कान से सुनाई देने वाली चीजें दिमाग तक ठीक तरह से पहुंच नहीं पाती हैं. ऐसे में व्यक्ति को चक्कर जैसे आने लगते हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.