
विदेशी शेयर मार्केट में होगी भारतीय कंपनियों की डायरेक्ट लिस्टिंग, सरकार का बड़ा फैसला
AajTak
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक्सचेंजों पर लिस्टेड और नॉन-लिस्टिंग कंपनियों को सीधे IFSC पर लिस्टिंग की अनुमति दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश का कैपिटल मार्केट ट्रेंड सेटर बनकर उभरा है.
भारतीय कंपनियां विदेशी शेयर बाजारों के साथ ही अहमदाबाद के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC) पर भी लिस्ट हो सकेंगी. GIFT IFSC की बढ़ती लोकप्रियता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अब भारतीय कंपनियों को सीधे विशेष क्षेत्र में लिस्टिंग की अनुमति दे दी है. भले ही वे देश के किसी भी एक्सचेंज पर कहीं और लिस्ट न हों.
शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मुंबई में कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (CDMDF) लॉन्च करते हुए कहा कि सरकार ने भारतीय कंपनियों को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) में सीधे एक्सचेंजों पर लिस्टिंग की अनुमति दे दी है.
IFSC पर लिस्टिंग की अनुमति
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक्सचेंजों पर लिस्टेड और नॉन-लिस्टिंग कंपनियों को सीधे IFSC पर लिस्टिंग की अनुमति दे दी है. यह एक बड़ा कदम है और इससे घरेलू कंपनियां ग्लोबल मार्केट तक पहुंच सकेंगी और उनका वैल्यूएशन बेहतर होगा. यह इस मायने में अहम है कि मई 2020 में सरकार ने सबसे पहले भारतीय कंपनियों को सीधे विदेशी न्यायक्षेत्रों में सूचीबद्ध होने की अनुमति देने का विचार रखा था. भारत का पहला IFSC वास्तव में एक विदेशी डेस्टिनेशन नहीं है, बल्कि एक विशेष आर्थिक जोन (SEZ) है, जो विदेशी क्षेत्राधिकार के समान कई प्रोत्साहन और लाभ प्रदान करता है.
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
कार्यक्रम में मौजूद वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय कंपनियों को GIFT IFSC एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने की अनुमति देने वाला नोटिफिकेशन को जल्द जारी किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में भारतीयों कंपनियों के लिए लिस्टिंग की अनुमति दी जाएगी. बाद में सात या आठ देशों में इसकी अनुमति दी जाएगी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.