विक्की कौशल की फिल्म से आउट हुईं सारा अली खान, इस साउथ एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस, जानें वजह
AajTak
अश्वत्थामा फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल तक रिलीज हो जाएगी. इसी बीच फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर सारा अली खान को साइन किया गया था. लेकिन अब सारा इस फिल्म से एग्जिट हो चुकी हैं.
विक्की कौशल की मच-अवेटेड फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा फिर से सुर्खियों में है. माना जा रहा था कि फिल्म डिब्बा बंद हो गई है. लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म वापस फ्लोर पर आने के लिए तैयार है, मगर इस बड़े बदलाव के साथ. जी हां, फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान को बदले जाने का फैसला लिया गया है. उसकी क्या वजह है और कौन सारा की जगह फिल्म में लेंगी, ये जानने के लिए हमारी इस खबर को पूरा पढ़ें.
सारा नहीं बनेंगी विक्की की हीरोइन
अश्वत्थामा फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल तक रिलीज हो जाएगी. इसी बीच फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर सारा अली खान को साइन किया गया था. लेकिन अब सारा इस फिल्म से एग्जिट हो चुकी हैं. मेकर्स की माने तो फिल्म में विक्की के अपोजिट एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट होना था जो उनसे बड़ी दिखे.
इस साउथ एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस
ना..ना..ये मत सोचिए कि सारा के साथ मेकर्स का कोई पंगा हुआ है. दरअसल अश्वत्थामा को वापस शुरू करने के लिए स्क्रिप्ट में थोड़े से बदलाव किए गए हैं. पहले की स्क्रिप्ट के मुताबिक फिल्म में यंग फीमेल कैरेक्टर को दिखाना था, इसलिए सारा को साइन किया गया था. लेकिन अब क्योंकि कहानी में बदलाव किया जा चुका है. इस हिसाब से किसी एक्ट्रेस को लिया जाना है जो फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल से बड़ी हो. खबरों की माने तो, इसलिए मेकर्स ने समांथा रुथ प्रभु के नाम पर मुहर लगाई है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात पर कोई कन्फर्मेंशन नहीं दिया है.
फ्लोर पर आई फिल्म
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.