लोग कर रहे पेट्रोल-डीजल की Panic Buying, चुनाव बाद अब कीमतें बढ़ने का डर?
AajTak
उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीते 5 महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. लेकिन अब इनके खत्म होने के बाद लोगों को इनके भाव कभी भी बढ़ जाने का डर सता रहा है. इसलिए मार्च के महीने में इनकी सेल में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
मार्च महीने के अभी 15 दिन ही बीते हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल की सेल में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसकी एक बड़ी वजह चुनाव खत्म होने के बाद लोगों के बीच इनके दाम कभी भी बढ़ने (Petrol Diesel Price Hike) का डर माना जा रहा है, जिसकी वजह से लोग इसकी Panic Buying कर रहे हैं. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीते नवंबर के बाद से पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol Diesel Price) स्थिर बन हुए हैं, जबकि इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) 140 डॉलर प्रति बैरल तक जा चुके हैं.
इतनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की सेल
देश में पेट्रोल की 90% सेल पर सरकारी तेल कंपनियों का नियंत्रण है. पीटीआई ने इन कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर खबर दी है कि 1 से 15 मार्च के बीच देश में 12.3 लाख टन पेट्रोल की बिक्री हुई है. ये 2021 की इसी अवधि से करीब 18% अधिक है, जबकि 2019 की तुलना में 24.4% ज्यादा. जबकि डीजल की सेल 23.7% बढ़कर 35.3 लाख टन हो गई है. ये 2019 के मुकाबले ये 17.3% अधिक सेल है.
लोग कर रहे पैनिक बाइंग
इस इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने के डर से ना सिर्फ लोग अपनी गाड़ियों की टंकी फुल करा रहे हैं. बल्कि पेट्रोल पंप डीलर भी अपने स्टोरेज टैंक को फुल करा रहे हैं. इतना ही नहीं वो अपने मोबाइल पेट्रोल डिस्पेंसर और टैंकरों को भी फुल करा रहे हैं. पांच राज्यों के 7 मार्च को खत्म हुए चुनावों के बाद उन्हें उम्मीद है कि अभी सस्ते दाम पर पेट्रोल खरीदने के बाद जब इनके दाम बढ़ेंगे तो वो इस स्टॉक को अच्छी कीमत पर बेच सकेंगे.
वहीं सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी एक बयन में कहा था कि देश में ईंधन की सेल 20% बढ़ी है. उन्होंने राहुल गांधी के एक ट्वीट के संदर्भ में कहा था, ‘ एक नेता ने 5 मार्च को बयान दिया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने वाली हैं, अपनी गाड़ियों की टंकी फुल करा लो, इसके बाद इसकी सेल 20% बढ़ गई. दरअसल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘ अपनी गाड़ियों की टंकी जल्द फुल करवा लीजिए, क्योंकि सरकार का ‘चुनाव ऑफर’ खत्म होने वाला है.’
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.