लॉकडाउन के बावजूद खादी का रिकॉर्ड कारोबार, 'वोकल फॉर लोकल' पर फोकस
AajTak
कोरोना महामारी के दौरान साल 2020-21 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने अपना अब तक का सबसे अधिक कारोबार दर्ज किया है. वर्ष 2020-21 के दौरान KVIC ने 95,741.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि पिछले वर्ष यानी 2019-20 में 88,887 करोड़ रुपये कारोबार हुआ था.
कोरोना महामारी के दौरान साल 2020-21 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने अपना अब तक का सबसे अधिक कारोबार दर्ज किया है. वर्ष 2020-21 के दौरान KVIC ने 95,741.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि पिछले वर्ष यानी 2019-20 में 88,887 करोड़ रुपये कारोबार हुआ था. इस हिसाब से कारोबार में करीब 7.71 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दरअसल, वित्त-वर्ष 2020-21 में खादी आयोग का रिकॉर्ड प्रदर्शन बहुत महत्व रखता है, क्योंकि पिछले साल 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के चलते प्रोडक्शन करीब 3 महीने से अधिक वक्त तक बंद रहा था. इस दौरान सभी खादी यूनिट और बिक्री आउटलेट बंद रहे. जिससे उत्पादन और बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान पर खादी आयोग ने तेजी से काम किया है. वर्ष 2015-16 की तुलना में 2020-21 में खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्रों में कुल उत्पादन में 101 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि के दौरान कुल बिक्री में 128.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.More Related News