लाल साड़ी, सिर पर घूंघट, अंदर कंकाल.., कनाडा के Halloween में हवा में दिखी 'स्त्री'
AajTak
भारत की हॉरर मूवी 'स्त्री' का विदेशी धरती पर भी खूब डंका बज रहा है. यहां होने वाली हैलोविन पार्टी में 'ओ स्त्री कल आना' वाली थीम से लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है.
इन दिनों भारत से बाहर यूरोपीय और अमेरिकी देशों में हैलोवीन उत्सव का दौर चल रहा है. यह पार्टियां तरह-तरह के भूतहा थीम पर बेस्ड होती है. इसकी सजावट से लेकर इसमें हिस्सा लेने वाले लोग किसी हॉरर मूवी के किरदार की तरह नजर आते हैं.
ऐसे में विदेशों में हैलोवीन उत्सव के दौरान बेस्ट हॉरर थीम के लिए अब भारत की हॉरर-कॉमेडी मूवी 'स्त्री' के मुख्य पात्र का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन का है.
खूब वायरल हो रहा है 'स्त्री' थीम हैलोवीन डेकोरेशन कनाडा के ब्रैम्पटन में एक घर ने इस हैलोवीन पर अपनी 'स्त्री' मूवी से इंफ्लूएंश्ड सजावट के साथ सोशल मीडिया लोगों का ध्यान खींचा है.इंस्टाग्राम पर @troll_canadaa_ नाम के हैंडल से शेयर की गई इस रील का कैप्शन है - ओ स्त्री कल आना.
घर के बाहर लिखा है - ओ स्त्री कल आना... वायरल फुटेज की शुरुआत 'ब्रैम्पटन में हैलोवीन ऐसा होता है' टेक्स्ट से होती है. इसमें पारंपरिक हैलोवीन आइटम से सजा हुआ एक घर दिखाया गया है. इसमें सबसे खास बात है साड़ी पहने एक गुड़िया, जो छत से लटकी हुई है. यह फिल्म स्त्री के किरदार से प्रेरित है. गुड़िया के नीचे, इस फिल्म का टैग लाइन- 'ओ स्त्री कल आना' बोल्ड लाल अक्षरों में लिखा गया है, जो हैलोवीन सजावट को एक मजेदार रूप देता है.
भारत की हॉरर-कॉमेडी मूवी है स्त्री भारतीय हॉरर फिल्म की थीम पर सजा कनाडा के ब्रैम्पटन के इस घर की देसी हैलोवीन सजावट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. स्त्री एक हॉरर-कॉमेडी है, जो चंदेरी गांव में सेट है, जहां स्थानीय लोग स्त्री नाम की एक गुस्सैल महिला की आत्मा से खुद को बचाने के लिए अपने घरों के बाहर लिखते हैं - ओ स्त्री कल आना.
क्या है हैलोवीन उत्सव हैलोवीन थीम वाली कॉस्ट्यूम पार्टियां विदेशों में काफी लोकप्रिय हैं. यह एक पश्चिमी उत्सव है जो यूएसए, इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, कनाडा और अन्य जगहों पर मनाया जाता है. लोग इस दौरान भूत-प्रेत और अन्य अलौकिक पात्रों से प्रेरित पोशाक पहनकर हैलोवीन मनाते हैं, बच्चे ट्रिक-ऑर-ट्रीट करते हैं और हॉरर फिल्मों या पॉप-कल्चर-थीम वाली पार्टियों में भाग लेते हैं.