लारा दत्ता से फैन ने पूछा क्या आपने वैक्सीन लगवाई? एक्ट्रेस ने दिया दो टूक जवाब
AajTak
लारा दत्ता सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली पिक्स भी शेयर करती हैं साथ ही फैंस से इंटरैक्ट करती भी नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के फैन ने उनसे वैक्सीन लगवाने को लेकर सवाल किया. लारा ने इसका दो टूक जवाब दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैंस से इंटरैक्ट करती रहती हैं. लारा दत्ता सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली पिक्स भी शेयर करती हैं साथ ही फैंस से इंटरैक्ट करती भी नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के फैन ने उनसे वैक्सीन लगवाने को लेकर सवाल किया. लारा ने इसका दो टूक जवाब दिया. Yes!!! Just because I didn’t post a picture doesn’t mean it didn’t happen!! 😂😂❤️ https://t.co/AQqOY7npbH लारा ने की फैन की खिंचाई16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?