लाइव रिपोर्टिंग के दौरान लूटा पत्रकार का बैग, चुपचाप कैमरे को ताकता रह गया जर्नलिस्ट
AajTak
सोशल मीडिया पर एक टीवी रिपोर्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वजह है लाइव रिपोर्टिंग के बीच में उसके साथ हुई लूट. लाइव रिपोर्टिंग के दौरान किसी ने पत्रकार बैग लूट लिया और वह कुछ भी नहीं कर सका.
कई बार लाइव टीवी पर कुछ ऐसा हो जाता है जो किसी ने सोचा भी नहीं होता है. इसी तरह बीते दिनों लाइव टीवी पर एंकर के साथ छेड़छाड़ की खबरें आई थी. इसके अलावा लाइव टीवी पर जान बूझकर बदतमीजी जैसे भी कई मामले आए हैं.
ताजा मामला लूट का है. दरअसल, बीबीसी के रिपोर्टर हैरी लो को सोमवार रात लंदन में सबर्बन मोर्टलेक की सड़कों से भारी बारिश और बाढ़ पर रिपोर्ट करने का काम सौंपा गया था. वह उस लोकेशन से लाइव थे और स्टूडियो में बैठी एंकर को पूरी स्थित समझा रहे थे. तभी उनकी आंखों के सामने ही उन्हें लूट लिया गया और वे देखते रह गए. हैरी ने खुद सोशल मीडिया पर वारदात के दौरान का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में स्टूडियो एंकर को मौसम का हाल बताते हुए हैरी एकदम से कुछ देर के लिए चुप हो जाते हैं. एक बार को लगता है कि कोई टैक्निकल एरर है लेकिन वह फिर आगे रिपोर्टिंग करने लगते हैं और किसी लोकल आदमी का इंटरव्यू लेते दिखते हैं. वीडियो के कैप्शन के हिसाब से जितनी देर के लिए वह चुप थे उस दौरान उनका बैग उनके सामने ही कोई लूट कर ले गया और वह टीवी पर लाइव होने के चलते अपनी जगह से हिल तक नहीं सके.
हालांकि चोरी कैमरे में कैद नहीं हुई है और हैरी ने ये भी नहीं बताया कि उनके बैग में क्या कुछ था जो चोरी हुआ है. साथ दी उन्होंने ये भी जानकारी नहीं दी है कि चोर पकड़ा भी गया या नहीं. सोशल मीडिया पर जारी इसके वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें काफी प्रोफेश्नल बता रहा है तो कई कह रहा है- अपनी आंखों के सामने अपने साथ लूट न रोक पाना कितना बुरा रहा होगा वह इनके चेहरे पर दिख रहा है. बता दें कि लाइव टीवी पर ऐसी घटना का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि इसी साल अगस्त में शिकागो से लाइव एक टीवी पत्रकार पर एक बदमाश ने बंदूक तान दी थी.
अपनी मेहनत से उज्जवल ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी. हालांकि, उनकी किस्मत 68वीं बीपीएससी परीक्षा में साथ नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने फिर से कोशिश की और इस बार 69वीं बीपीएससी में टॉप कर साबित किया कि सफलता मेहनत करने वालों को ही मिलती है. उज्जवल की किस्मत में टॉपर का टैग मिलना लिखा ही था
डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.
Huawei Mate 70 Launch: हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Huawei Mate 70 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस फोन्स में आपको OLED स्क्रीन, 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें एक बेहद खास फीचर जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के तहत, TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहने पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जुर्माना लगाया जा सकता है. यह विधेयक 102 वोटों के पक्ष में और 13 वोटों के विरोध में पारित हुआ है.