'रॉकी और रानी' ने धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार, 3 दिन में की अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्मों से बेहतर कमाई!
AajTak
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थिएटर्स में माहौल जमाए हुए है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. मगर इसके बाद अच्छे रिव्यूज और सॉलिड तारीफों का असर फिल्म पर नजर आ रहा है. रविवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर से अच्छा जंप आया है.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को जनता ने 'गली बॉय' में ही स्क्रीन पर बहुत पसंद किया था. अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में ये जोड़ी एक बार फिर से जनता का दिल जीत रही है. 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे करण जौहर ने स्क्रीन पर एक बार फिर से वो मैजिक क्रिएट किया है जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिर्फ एक लड़का और लड़की की लव स्टोरी ही नहीं है. ये एक परिवार की दो जेनरेशन के बीच आई दूरी पर पुल बांधने की एक खूबसूरत कहानी भी है. फिल्म का ये फैमिली एंगल ही जनता को अपील कर रहा है, जिसका असर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई पर नजर आ रहा है.
शुक्रवार को 'रॉकी और रानी' थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन फिल्म को उम्मीद से थोड़ा धीमा स्टार्ट मिला. लेकिन शनिवार से करण जौहर का मैजिक थिएटर्स में कमाल करने लगा. जबरदस्त जंप के साथ फिल्म ने दूसरे दिन तगड़ी कमाई की. अब रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि तीसरे दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने एक बार फिर से जमकर कमाई की है.
रविवार का कलेक्शन शुक्रवार को 11 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली 'रॉकी और रानी' ने, शनिवार को 45% से ज्यादा का जंप लिया. 16 करोड़ रुपये के साथ, दो दिन में ही फिल्म का कलेक्शन 27 करोड़ से ज्यादा हो गया. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के शुरूआती अनुमान बताते हैं कि रविवार को फिल्म की कमाई 15-20 पर्सेंट बढ़ी है. तीसरे दिन 'रॉकी और रानी' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
सॉलिड वीकेंड कलेक्शन रिलीज के पहले 3 दिन, यानी ओपनिंग वीकेंड में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने ऑलमोस्ट 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. लॉकडाउन के बाद वाले दौर में ये एक ये एक सॉलिड कलेक्शन है. इस साल की बात करें, तो भी तक सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन शाहरुख खान की 'पठान' का है. किंग खान की एक्शन-मसाला एंटरटेनर ने पहले वीकेंड में 280 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. पूरा चांस है कि ये आंकड़ा साल के अंत तक टॉप पर ही बना रहे.
इसके बाद प्रभास की 'आदिपुरुष' आती है जिसका फर्स्ट वीकेंड 103 करोड़ रुपये लेकर आया था. रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने ओपनिंग वीकेंड में 70 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. लेकिन बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म के वीकेंड कलेक्शन में 5 दिन की कमाई शामिल है. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले 3 दिन में 68 करोड़ से ज्यादा कमाई की.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.