
रूस रोक सकता है तेल की सप्लाई, अमेरिका के प्रस्ताव पर ये है भारत का रुख
AajTak
यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इस वजह से रूस ने यूरोपीय देशों में तेल और गैस की सप्लाई को कम कर दिया है. अलीपोव ने कहा कि मूल्य सीमा लागने से वैश्विक बाजारों में तेल की भारी कमी हो जाएगी और कीमतें तेजी से बढ़ेंगी.
रूस (Russia) ग्लोबल मार्केट में तेल की सप्लाई (Oil Supply) रोक सकता है. इसके पीछे वजह है तेल की कीमत. रूस का कहना है कि अगर जी-7 देशों की तरफ से प्रस्तावित तेल की कीमत उचित नहीं होगी, तो वह वैश्विक बाजार में तेल की सप्लाई बंद कर देगा. भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर जी-7 देशों द्वारा प्रस्तावित तेल की कीमत सीमा (Price Cap) हमारे लिए उचित नहीं है और उसे स्वीकार नहीं करते हैं, तो हम ग्लोबल मार्केट में तेल की सप्लाई रोक देंगे. साथ उन्होंने कहा कि कीमत सीमा तय करने में अमेरिका का साथ देने वाले देशों को भी हम तेल देना बंद कर देंगे.
तेल बेचकर विदेशी मुद्रा हासिल करता है रूस
यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इस वजह से रूस ने यूरोपीय देशों में तेल और गैस की सप्लाई को कम कर दिया है. रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए जी-7 में शामिल देशों ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के अधिकतम मूल्य तय करने की बात कही है. ईंधन के निर्यात से रूस को बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा हासिल होती. इसे बंद करने के लिए तेल की कीमतों को तय करने की चर्चा चल रही है.
अमेरिका के प्रस्ताव पर भारत का रुख
अलीपोव ने कहा कि मूल्य सीमा लागने से वैश्विक बाजारों में तेल की भारी कमी हो जाएगी और कीमतें तेजी से बढ़ेंगी. अमेरिका ने भारत को भी रूस के पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों को तय करने वाले समूह का हिस्सा बनने को कहा है. लेकिन भारत ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव का 'सावधानीपूर्वक परीक्षण' करने के बाद ही कोई फैसला लेगा. रूस के राजदूत अलीपोव ने कहा कि भारत ने अब तक तेल की कीमतों को तय करने प्रस्ताव को लेकर सावधानीपूर्वक रुख अपनाया है.
भारत-रूस के बीच बढ़ा व्यापार

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.