
रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, गर्मियां आने से पहले फ्रिज और AC महंगे होने का डर
AajTak
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का असर दुनियाभर की इकोनॉमी पर पड़ना तय है. शेयर बाजारों में निवेश करने वालों को पहले ही जोरदार झटका लग चुका है. लेकिन इस लड़ाई का दंश आम आदमी को भी झेलना पड़ सकता है.
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का असर दुनियाभर की इकोनॉमी पर पड़ना तय है. शेयर बाजारों में निवेश करने वालों को पहले ही जोरदार झटका लग चुका है. लेकिन इस लड़ाई का दंश आम आदमी को भी झेलना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी गर्मियों में एसी या फ्रिज खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इसकी वजह यह है कि यूक्रेन संकट गहराने के बाद स्मार्ट टीवी, एसी और फ्रिज बनाने वाली कंपनियां अगले कुछ हफ्तों में कीमतों में और अधिक इजाफे की चेतावनी दे रही हैं.
कच्चा माल हो सकता है महंगा: रूस की सेना यूक्रेन में अंदर की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही कॉपर, अल्यूमीनियम, स्टील और प्लास्टिक जैसे रॉ मेटेरियल के दाम और अधिक चढ़ने की आशंका पैदा हो गई है जबकि पिछले कुछ महीनों में इनके रेट में पहले ही तेजी आ चुकी है.
जल्दी खरीद लीजिए एसी, फ्रिज: गोदरेज अप्लाइंसेज (Godrej Appliances), उषा इंटरनेशनल (Usha International) और टीवी बनाने वाली कंपनी (Superplastronics) लोगों से कह रही है कि अगर आप एसी, फ्रिज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस चीज में देरी नहीं करनी चाहिए. कंपनियों के मुताबिक अगर आप अपनी पूर्व की योजना से पहले सामान खरीद लेते हैं तो आप कुछ पैसे बचा सकते हैं. Godrej Appliances के बिजनेस हेड और एग्जीक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से कमोडिटी मार्केट में जल्द ही और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.