राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस का आरोप- PM मोदी की सभा के कारण नहीं मिल रही क्लीयरेंस
AajTak
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है. एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से गोड्डा में ही खड़ा है.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है. एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से गोड्डा में ही खड़ा है.
महाराष्ट्र चुनाव में राहुल गांधी ने अडानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अडानी की है और उसने आपकी सरकार खरीदी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, जबकि अडानी और अंबानी का धन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को एयरपोर्ट, पोर्ट्स और सड़कें मिल चुकी हैं और अब धारावी भी दी जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही ऐसे अमेरिकियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो देश छोड़ना चाहते हैं. उनकी जीत के एलान के कुछ ही घंटों के भीतर देश कैसे छोड़ें, जैसा सर्च टॉप पर चला आया. ये इमिग्रेंट्स नहीं, बल्कि अमेरिकी लोग हैं, जो कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में अस्थाई ठिकाना चाह रहे हैं.