दिल्ली: सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, अमित शाह ने किया मूर्ति का अनावरण
AajTak
दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल दिया गया है. जनजातीय गौरव दिवस पर ये बदलाव करते हुए अब इस चौक का नाम बिरसा मुंडा चौक रख दिया गया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया है.
दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल दिया गया है. इसका नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया गया है. ये ऐलान शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है. बता दें कि सराय काले खां (अब बिरसा मुंडा चौक) दिल्ली के आईएसबीटी के पास है. दिल्ली के बांसेरा उद्यान में हुए इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
गृहमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,'जब सरकार मन में जन कल्याण का उद्देश्य लेकर निकलती है तो जैसे सराय काले खां का विकास किया गया है. ये पार्क इसका उदाहरण है. झारखंड में सिद्धों कानो का या बिरसा मुंडा हो, राजस्थान का आंदोलन, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना. इन सब जगह आदिवासियों के नेत्रित्व में आंदोलन चला. पूर्वोत्तर में नागा, खासी में आदिवासी आंदोलन चला, लेकिन दुर्भाग्य से इनका नाम भुला दिया गया. लेकिन मोदी सरकार 2014 से ये काम कर रही है और आदिवासियों से जुड़े तीन संग्रहालयों का निर्माण किया गया है. 2026 से पहले ये तीन संग्रहालय जनता के लिए खुलेंगे. 75 साल में पहली बार किसी आदिवासी को राष्ट्रपति बनने का मौका मोदी सरकार ने किया है.'
बता दें कि नाम बदलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. यूपी में 2022 में हुई निकाय चुनाव से पहले नाम बदलने की कवायद काफी तेज हो गई थी. राजधानी लखनऊ के लालबाग तिराहे का नाम बदलकर सुहेलदेव राजभर तिराहा कर दिया गया था. वहीं, मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़क का नाम बदलकर कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग कर दिया गया था.
केरल में भी सर्वसम्मति से पास किया गया प्रस्ताव
इसके साथ ही विराम खण्ड राम भवन चौराहे का नाम बदलकर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा कर दिया गया था. वहीं, बर्लिंगटन चौराहे को अशोक सिंघल चौराहा कर दिया गया था. नाम बदलने का चलन सिर्फ बीजेपी शासित इलाकों में ही नहीं देखने मिला. बल्कि, कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार वाले केरल ने भी कुछ महीनों पहले अपने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया था. जून महीने में केरल विधानसभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें केंद्र से राज्य का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर 'केरलम' करने का आग्रह किया गया था.
केरल ने की थी नाम 'केरलम' करने की मांग
महाराष्ट्र चुनाव में राहुल गांधी ने अडानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अडानी की है और उसने आपकी सरकार खरीदी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, जबकि अडानी और अंबानी का धन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को एयरपोर्ट, पोर्ट्स और सड़कें मिल चुकी हैं और अब धारावी भी दी जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही ऐसे अमेरिकियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो देश छोड़ना चाहते हैं. उनकी जीत के एलान के कुछ ही घंटों के भीतर देश कैसे छोड़ें, जैसा सर्च टॉप पर चला आया. ये इमिग्रेंट्स नहीं, बल्कि अमेरिकी लोग हैं, जो कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में अस्थाई ठिकाना चाह रहे हैं.