छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुंबई का संगीतकार गिरफ्तार, दो महीने तक चली पूछताछ के बाद पुलिस का एक्शन
AajTak
संजय चक्रवर्ती कक्षा समाप्त होने के बाद भी वहीं रहा और जब अन्य सभी छात्र चले गए, तो उसने कथित तौर पर पीड़िता से छेड़छाड़ की. यह घटना तब प्रकाश में आई, जब पीड़िता को उसके माता-पिता मनोवैज्ञानिक उपचार के लिए बेंगलुरु ले गए थे.
कोलकाता पुलिस ने अपने संगीत संस्थान में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुंबई के एक प्रसिद्ध संगीतकार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गायक और संगीतकार संजय चक्रवर्ती को करीब दो महीने तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के भाई पंडित अजय चक्रवर्ती भी प्रसिद्ध संगीतकार हैं.
आरोपी संजय चक्रवर्ती के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाए जाने के बाद कोलकाता शहर की एक अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
यह घटना इसी साल जून में हुई थी, जब आरोपी गायक ने कथित तौर पर योग संस्थान में एक 15 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ की थी, जहां वह गायन कक्षाएं संचालित करता है.
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शिकायत के अनुसार, संजय चक्रवर्ती कक्षा समाप्त होने के बाद भी वहीं रहा और जब अन्य सभी छात्र चले गए, तो उसने कथित तौर पर पीड़िता से छेड़छाड़ की. यह घटना तब प्रकाश में आई, जब पीड़िता को उसके माता-पिता मनोवैज्ञानिक उपचार के लिए बेंगलुरु ले गए थे.
अधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान ही पीड़िता ने पहली बार अपने डॉक्टर को पूरी घटना बताई और उसके माता-पिता को इस बारे में पता चला. इसके बाद माता-पिता ने सितंबर में उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया पुलिस स्टेशन को अपनी शिकायत मेल की, जिसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की.
पुलिस अफसर ने कहा कि मामले को जांच के लिए चारू मार्केट पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस उस संस्थान के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने की योजना बना रही है, जहां कथित अपराध हुआ था और वहां मौजूद छात्रों और अन्य लोगों से बात करने का प्लान भी है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन, जो अपने प्रसिद्धि के कारण प्रमुख पर्यटन स्थल है, एक बार फिर आज सुबह खोल दिया गया है. मानसून के बाद इस जोन को पर्यटकों के लिए खोला गया है और इसके साथ ही अन्य पर्यटन जोनों में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू की गई है. पर्यटकों के खिले चेहरे इस बात के गवाह हैं कि वे इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में राहुल गांधी ने अडानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अडानी की है और उसने आपकी सरकार खरीदी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, जबकि अडानी और अंबानी का धन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को एयरपोर्ट, पोर्ट्स और सड़कें मिल चुकी हैं और अब धारावी भी दी जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही ऐसे अमेरिकियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो देश छोड़ना चाहते हैं. उनकी जीत के एलान के कुछ ही घंटों के भीतर देश कैसे छोड़ें, जैसा सर्च टॉप पर चला आया. ये इमिग्रेंट्स नहीं, बल्कि अमेरिकी लोग हैं, जो कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में अस्थाई ठिकाना चाह रहे हैं.