CJI संजीव खन्ना ने जारी किया SC का नया रोस्टर, 3 बेंच पर जनहित याचिकाओं की जिम्मेदारी
AajTak
कई गंभीर मसलों पर नागरिक सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखते हैं. जनहित याचिकाओं यानी PIL पर खुद चीफ जस्टिस और उनके साथ वरिष्ठता क्रम में जस्टिस भूषण आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना (Sanjiv Khanna) ने कोर्ट की 16 पीठों के लिए नया रोस्टर जारी किया है. रोस्टर के मुताबिक, चीफ जस्टिस और दो सबसे सीनियर जजों की अगुआई वाली अदालतें जनहित और पत्र याचिकाओं पर सुनवाई करेंगी. नए मुकदमों के आवंटन के लिए ये रोस्टर चीफ जस्टिस के आदेश के तहत सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने अधिसूचित किया है. यह रोस्टर 11 नवंबर से ही प्रभावी हो गया है.
कई गंभीर मसलों पर नागरिक सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखते हैं. जनहित याचिकाओं यानी PIL पर खुद चीफ जस्टिस और उनके साथ वरिष्ठता क्रम में जस्टिस भूषण आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.
पत्र याचिकाओं और जनहित याचिकाओं के अलावा, विषयवार CJI की अगुआई वाली बेंच सामाजिक न्याय से संबंधित मामले, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवाद और सांसदों-विधायकों के चुनाव से संबंधित अन्य मामले, बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले और मध्यस्थता से जुड़े मुकदमों पर सुनवाई करेगी.
इससे पहले थी अलग व्यवस्था
जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच चुनाव संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. पूर्व CJI यूयू ललित सभी पीठों को जनहित याचिकाएं आवंटित कर रहे थे लेकिन उनके बाद यह प्रोसेस बंद हो गया. उनके बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मुकदमों के आवंटन के लिए ज्यादा विविधतापूर्ण और लचीला नजरिया अपनाया.
अब नए रोस्टर को केस वितरण में पारदर्शिता बनाए रखते हुए न्यायिक दक्षता को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. नए रोस्टर में बेंच की अगुआई करने वाले 16 सीनियर जजों को विषयवार मामलों का आवंटन किया गया है.
सर्दी की शुरूआत में ही आगरा में ताज महल कोहरे की चादर में ढका दिख रहा है. इस कोहरे के कारण सुबह के समय पूरे शहर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ताज महल देखने आने वाले पर्यटक मायूस हैं क्योंकि कोहरे के कारण उन्हें इसकी सुंदर तस्वीरें लेना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कोहरा और बढ़ा है, और यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बनी रह सकती है.