पीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुका रहा प्लेन
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर थे. पीएम मोदी को देवघर से दिल्ली आना था, लेकिन पीएम के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर थे. पीएम मोदी को देवघर से दिल्ली आना था, लेकिन पीएम के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिससे उनके दिल्ली लौटने में कुछ देरी हुई.
इससे पहले भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि भगवान बिरसा मुंडा जी के आदर्श न केवल जनजातीय, बल्कि देश के सभी समुदायों के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं. इससे पहले राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया था. ATS ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी. उनके चॉपर को हेलिपैड से उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला, और करीब आधे घंटे से ज्यादा समय से राहुल का हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा रहा. कांग्रेस ने इसके लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है. राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका रहा. हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने पर कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति बताया है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन, जो अपने प्रसिद्धि के कारण प्रमुख पर्यटन स्थल है, एक बार फिर आज सुबह खोल दिया गया है. मानसून के बाद इस जोन को पर्यटकों के लिए खोला गया है और इसके साथ ही अन्य पर्यटन जोनों में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू की गई है. पर्यटकों के खिले चेहरे इस बात के गवाह हैं कि वे इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में राहुल गांधी ने अडानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अडानी की है और उसने आपकी सरकार खरीदी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, जबकि अडानी और अंबानी का धन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को एयरपोर्ट, पोर्ट्स और सड़कें मिल चुकी हैं और अब धारावी भी दी जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही ऐसे अमेरिकियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो देश छोड़ना चाहते हैं. उनकी जीत के एलान के कुछ ही घंटों के भीतर देश कैसे छोड़ें, जैसा सर्च टॉप पर चला आया. ये इमिग्रेंट्स नहीं, बल्कि अमेरिकी लोग हैं, जो कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में अस्थाई ठिकाना चाह रहे हैं.