महाराष्ट्र: हिंगोली में अधिकारियों ने ली अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी, चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे गृह मंत्री
AajTak
हेलीकॉप्टर के अंदर अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच करने का वीडियो पोस्ट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव में विश्वास करती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा हाई है. ऐसे में विपक्षी नेताओं के बैग की जांच को लेकर उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की.
दरअसल, अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की.
हेलीकॉप्टर के अंदर अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच करने का वीडियो पोस्ट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव में विश्वास करती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.
उन्होंने ट्वीट किया, "आज महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में मेरे चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की. बीजेपी निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है. हम सभी को एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में योगदान देना चाहिए और भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए."
दरअसल, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के साथ ही चुनाव अधिकारी मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार और नकदी के वितरण को रोकने के लिए नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते हैं.
उद्धव ठाकरे ने चेकिंग पर उठाए थे सवाल
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन, जो अपने प्रसिद्धि के कारण प्रमुख पर्यटन स्थल है, एक बार फिर आज सुबह खोल दिया गया है. मानसून के बाद इस जोन को पर्यटकों के लिए खोला गया है और इसके साथ ही अन्य पर्यटन जोनों में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू की गई है. पर्यटकों के खिले चेहरे इस बात के गवाह हैं कि वे इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में राहुल गांधी ने अडानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अडानी की है और उसने आपकी सरकार खरीदी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, जबकि अडानी और अंबानी का धन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को एयरपोर्ट, पोर्ट्स और सड़कें मिल चुकी हैं और अब धारावी भी दी जा रही है.