टीम इंडिया को बुलाने के लिए आतुर 'नया' पाकिस्तान... लाहौर-रावलपिंडी में खुलेआम घूमते आतंकियों को कब रोकेगा?
AajTak
पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय क्रिकेट टीम इसके लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. हालांकि, पाकिस्तान चाहता है कि टीम इंडिया यहां आए. लेकिन कुछ सबूत हैं जो बताते हैं कि पाकिस्तान की सड़कों पर वांटेड आतंकी खुलेआम घूमते हैं.
जब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली को एफबीआई ने गिरफ्तार किया था, तो उसने खुलासा किया था कि लश्कर-ए-तैयबा का चीफ मिलिट्री कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी था और उसने ही मुंबई में 26/11 अटैक करवाया था. मुंबई अटैक में 175 लोगों की मौत हो गई थी. डेविड हेडली अमेरिका की ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी (DEA) का एजेंट था.
पाकिस्तान की अदालत ने लखवी को जेल की सजा सुनाई थी. लेकिन अब लखवी बाहर आ गया है और रावलपिंडी और लाहौर की सड़कों पर खुलेआम घूमता है. लाहौर और रावलपिंडी, उन शहरों में शामिल हैं, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को जाना है.
लखवी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अल-कायदा सैंक्शन कमिटी में डाल रखा है. यानी उस पर प्रतिबंध लगा रखा है और वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है. तब से ही लखवी ने अपना नाम अबू वासी रख लिया.
इस्लामाबाद की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉडर्न लैंग्वेज (NUML) में डिपार्टमेंट ऑफ इस्लामिक थॉट एंड कल्चर में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद सईद खुलेआम लखवी का समर्थन करते दिखाई देते हैं. दोनों किसी फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दाढ़ी वाले शख्स को फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेते दिख रहा है. इस शख्स के लखवी होने का दावा है.
इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन टीम (OSINT) ने तीन फेशियल रिकग्निशन प्रोग्राम के जरिए इसकी पहचान की, जिसमें इस शख्स के लखवी होने की पुष्टि होती है.
इस फुटेज में डॉ. जैद हारिस भी नजर आ रहे हैं, जो खुद को इस्लामिक स्कॉलर बताते हैं. वीडियो में मुहम्मद और हारिस, दोनों ही लखवी का गुण-गान करते दिख रहे हैं. ये वीडियो सबसे पहले लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने वाले अकाउंट्स पर देखा गया था.
महाराष्ट्र में मतदान से पहले 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर महायुति में अंदरूनी मतभेद साफ-साफ दिखने लगा है. दोनों डिप्टी सीएम अलग-अलग जुबान बोल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि जब-जब बंटे गुलाम हुए तो अजित पवार कह रहे हैं हमें ऐसे नारे पर पसंद नहीं. इन पर हमारा भरोसा नहीं. देखें न्यूजरूम से बड़ी खबरें.
Champions Trophy Reached Pakistan: अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है. इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है. यह ट्रॉफी गुरुवार (14 नवंबर) को इस्लामाबाद पहुंच गई है. मगर इसी बीच पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा है. वो इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकेंगे.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मौजूदा वक्त में एयर क्वालिटी का स्तर यानी AQI 400 पार है, जिसे बेहद गंभीर श्रेणी माना जाता है. ऐसे में GRAP-3 को भी लागू कर दिया गया है. यह प्रदूषण आपको बहुत ज्यादा बीमार कर सकता है. यही वजह है कि लोगों को सलाह दी गई है कि वो बेवजह घर से बाहर ना निकलें.