Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 नवंबर, 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाने की अनूठी प्रतियोगिता चल रही है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को पता चला है कि दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला लॉरेंस गैंग के निशाने पर है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाने की अनूठी प्रतियोगिता चल रही है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को पता चला है कि दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला लॉरेंस गैंग के निशाने पर है. अयोध्या से निकली साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगने से हुए हादसे में 59 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इस मामले की पड़ताल कम और इसपर राजनीति ज्यादा हुई. सच क्या था और क्या दिखाया गया, इससे पर्दा उठाने के लिए विक्रांत मैसी आए हैं अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
1. AAP और कांग्रेस में 'नेता-छीनो' होड़! दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक के पार्टनर्स के बीच गजब खेल
दिल्ली विधानसभा चुनाव महज दो महीने बाद हैं, लेकिन इससे पहले दो सहयोगियों के बीच एक अनूठी लड़ाई चल रही है. INDIA ब्लॉक के दो घटक दलों- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाने की अनूठी प्रतियोगिता चल रही है. दोनों पार्टियां यूं तो बीजेपी के खिलाफ लड़ने का दम भर रही हैं, लेकिन इस बीच कोशिश भरसक यही चल रही है कि कैसे एक दूसरे को कमज़ोर किया जाए.
2. लॉरेंस के निशाने पर आफताब पूनावाला... दिल दहलाने वाली है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की खौफनाक कहानी!
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग पूरे देश में कुख्यात हो गया है. आए दिन लोगों को इस गैंग के नाम से रंगदारी की कॉल आ रही है. इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला लॉरेंस गैंग के निशाने पर है.
3. The Sabarmati Report Review: गोधरा कांड का सच लेकर आए विक्रांत मैसी, जानें कैसी है 'द साबरमती रिपोर्ट'
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर्रहमान लखवी को आजतक ने पाकिस्तानी सड़कों पर खुलेआम घूमते हुए कैद किया. लखवी, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ मिलिट्री कमांडर था, मुंबई हमले में 175 लोगों की मौत का जिम्मेदार था. उसे अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया हुआ है. देखें वीडियो सबूत के जरिये आजतक का बड़ा खुलासा. देखें वीडियो.
महाराष्ट्र में मतदान से पहले 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर महायुति में अंदरूनी मतभेद साफ-साफ दिखने लगा है. दोनों डिप्टी सीएम अलग-अलग जुबान बोल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि जब-जब बंटे गुलाम हुए तो अजित पवार कह रहे हैं हमें ऐसे नारे पर पसंद नहीं. इन पर हमारा भरोसा नहीं. देखें न्यूजरूम से बड़ी खबरें.
Champions Trophy Reached Pakistan: अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है. इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है. यह ट्रॉफी गुरुवार (14 नवंबर) को इस्लामाबाद पहुंच गई है. मगर इसी बीच पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा है. वो इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकेंगे.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मौजूदा वक्त में एयर क्वालिटी का स्तर यानी AQI 400 पार है, जिसे बेहद गंभीर श्रेणी माना जाता है. ऐसे में GRAP-3 को भी लागू कर दिया गया है. यह प्रदूषण आपको बहुत ज्यादा बीमार कर सकता है. यही वजह है कि लोगों को सलाह दी गई है कि वो बेवजह घर से बाहर ना निकलें.