राजीव सेन को चारु असोपा का जवाब, बोलीं- जो मोहब्बत नहीं देता, उसकी परवाह मत करो
AajTak
कुछ महीनों से चारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में दरार पड़ी हुई है. एक्ट्रेस ने खुलेआम राजीव सेन से तलाक की डिमांड की है. उन्होंने राजीव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. चारु असोपा का कहना है कि वह उनपर शक करते हैं और उनकी लाइफ को राजीव ने हेल बनाया हुआ है.
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही है. साल 2019 में इन्होंने ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन होने की खबरें आने लगी थीं. बाद में चारु असोपा ने राजीव सेन से अलग रहने का भी निर्णय लिया था. हालांकि, बीच-बीच में कुछ पल ऐसे भी आए, जब दोनों ने आपसी सहमती से एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला लिया, लेकिन लड़ाई-झगड़ों के चलते फिर अलग हो गए.
राजीव-चारु के बीच बढ़ रहीं दूरियां अब कुछ महीनों से चारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में दरार पड़ी हुई है. एक्ट्रेस ने खुलेआम राजीव सेन से तलाक की डिमांड की है. उन्होंने राजीव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. चारु असोपा का कहना है कि वह उनपर शक करते हैं और उनकी लाइफ को राजीव ने हेल बनाया हुआ है. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव ने चारु असोपा और करण मेहरा के रिलेशनशिप की बात सामने रखी. दोनों अफेयर में हैं, ऐसा उन्होंने कहा. लेकिन चारु असोपा और करण मेहरा, दोनों ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए अपने रिश्ते के बारे में सफाई दी है.
चारु का राजीव को करारा जवाब चारु ने सोशल मीडिया पर राजीव सेन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक रील पोस्ट की है. इस रील में वह अपनी बेटी जिएना के साथ नजर आ रही हैं. रील में चारु कुछ खुश दिखाई दे रही हैं. वह कहती नजर आती हैं कि इस दुनिया में सबसे मुश्किल काम अपने आपको खुश रखना है. इसलिए खुशी का जो मौका मिले, उसे लूज मत करो. जो मोहब्बत देता है, उसकी मोहब्बत को एक्सेप्ट करो और जो नहीं देता, उसकी परवाह मत करो.
सीधा-सीधा चारु असोपा ने यह ताना राजीव सेन को मारा है. राजीव ने जब उनके कैरेक्टर पर उंगली उठाई और उनका नाम करण मेहरा के साथ जोड़ा तब भी एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा था. उन्होंने कहा था कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह मेरी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने क्योंकि आगे आकर आप सभी के सामने बात रखी और कहा, इसलिए वह कुछ तो अपना पक्ष रखते हुए मुझपर इल्जाम लगाएंगे. पहले भी वह इन चीजों को लेकर मेरे ऊपर उंगली उठा चुके हैं. हमारी सोसायटी में ऐसा होता भी है कि जब किसी आदमी को महिला की इमेज खराब करनी होती है, तो वह उसके कैरेक्टर पर उंगली उठाता है. राजीव यही कर रहे हैं. वह जानते हैं कि एक औरत के पास उसके कैरेक्टर से बढ़कर और कुछ नहीं होता. वह कुछ भी बोलते तो लोगों को लगता कि यह बकवास कर रहा है, इसलिए उन्होंने किसी का नाम ले लिया. एक शख्स के साथ उन्होंने मेरी प्रोफेशनल रील देख ली, तो बस उसके साथ मेरा चक्कर चल रहा है, यह बात कह दी.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.