राजस्थान: विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, गहलोत-पायलट करेंगे रैली
AajTak
राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार यानी आज नामांकन का आख़िरी दिन है. आज कांग्रेस, BJP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार समेत कई निर्दलीय भी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे.
राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार यानी आज नामांकन का आख़िरी दिन है. आज कांग्रेस, BJP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार समेत कई निर्दलीय भी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे. नामांकन के बाद कांग्रेस, BJP और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कई दिग्गज नेता तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां भी करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ सबसे पहले जयपुर से एक ही विमान से सुजानगढ़ पहुंचेंगे. वहां कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज कुमार मेघवाल का नामांकन कराने के बाद सभा को संबोधित करेंगे और फिर सवा एक बजे सहाड़ा विधानसभा पहुंचेंगे. यहां गंगापुर में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के नामांकन में शामिल होने के बाद एक रैली को संबोधित करेंगे.हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.