राजस्थान के अलवर में भी 'भोले बाबा' का आश्रम, गांववालों ने खोले चौंकाने वाले राज
Zee News
इस आश्रम का निर्माण 2008-2009 में हुआ था. कोरोना काल में बाबा करीब 10 महीने तक इसी आश्रम में रहा था.
अलवर. हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद हर तरफ बाबा की चर्चा हो रही है. अब खबर है कि बाबा का एक और आश्रम अलवर जिले के खेरली क्षेत्र के सहजपुरा गांव में है. इस आश्रम को लेकर वहां के लोगों ने कई चौंकाने वाली बातें बताई.
More Related News