राकेश झुनझुनवाला ने लगाया था इस शेयर पर दांव, अब निकलकर आया है बड़ा टारगेट!
AajTak
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की NCC Ltd में बड़ी हिस्सेदारी है. सितंबर की तिमाही के रिजल्ट आने के बाद कंपनी के शेयर के टार्गेट प्राइस तेजी बढ़े हैं. कई ब्रोकरेज फर्म ने NCC Ltd के स्टॉक के लिए 100 रुपये से अधिक का टार्गेट प्राइस तय किया है.
जबरदस्त उतार-चढ़ाव वाले मार्केट (Share Market) में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों (NCC Ltd Share) में तेजी आई. हैदराबाद बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर बीते दिन BSE पर 71.45 रुपये के पिछले क्लोजिंग के मुकाबले 2.1 फीसदी चढ़े. एनसीसी के शेयर 72.95 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गए. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास सितंबर 2022 की समाप्त तिमाही में NCC Ltd में 10.79 प्रतिशत हिस्सेदारी या 6.77 करोड़ शेयर थे.
कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा
NCC Ltd के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक साल में इस स्टॉक में 9 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, इस साल की शुरुआत से अब तक इस कंपनी के शेयर 3.56 फीसदी चढ़े हैं. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 4,573.86 करोड़ रुपये हो गया. फर्म के कुल 2.81 लाख शेयरों ने बीएसई पर 2.02 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए.
हाई और लो लेवल
एनसीसी का स्टॉक 21 जून 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 51 रुपये पर पहुंचा था. स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 82.90 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल को छुआ था. सितंबर की तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की सितंबर की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 113.91 रुपये था, जो इस मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया.
116 रुपये तक जा सकता है स्टॉक
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.