राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी पर लगाया था बड़ा दांव, अब झूम रहा है शेयर
AajTak
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ के स्टॉक में 11 दिनों के बाद तेजी देखने को मिली. राकेश राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे. सितंबर की तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है.
स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयरों में आज हल्की बढ़त देखने को मिली है. लेकिन पिछले पांच दिनों में ये शेयर सात फीसदी से अधिक चढ़ा है. हालांकि,अपने 52 वीक के हाई लेवल से ये अभी भी नीचे कारोबार कर रहा है. आज ये स्टॉक 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 650.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. स्टार हेल्थ दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियों में भी शामिल है.
कितनी है हिस्सेदारी?
राकेश राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं. BSE पर शेयरहोल्डर पैटर्न के आंकड़ों के अनुसार सितंबर की तिमाही तक राकेश झुनझुनवाला (14.33 प्रतिशत) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (3.09 प्रतिशत) के पास फर्म में 17.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
सालाना आधार पर गिरावट
साल-दर-साल आधार पर कंपनी के स्टॉक में करीब 28 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. महीने भर में स्टार हेल्थ का शेयर 3 फीसदी से अधिक टूटा है. आज सुबह ये स्टॉक 645.95 रुपये पर ओपन हुआ और 653.85 रुपये के हाई तक पहुंचा. वहीं, आज इसने 641.10 का लो बनाया है.
कंपनी का प्रदर्शन
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...