रतन टाटा की वसीयत में बड़ा खुलासा... किसे मिलेगी 10,000 करोड़ की संपत्ति? इन लोगों के नाम
AajTak
वसीयत में उनके भाई जिमी टाटा और सौतेली बहनों शिरीन और डीनना जेजीभॉय सहित करीबी पारिवारिक सदस्यों के लिए प्रावधान किए गए हैं. टाटा के वफादार घरेलू कर्मचारी, जैसे कि उनके रसोइए राजन शॉ और बटलर सुब्बियाह भी इसमें शामिल हैं.
रतन टाटा के निधन के बाद से उनकी प्रॉपर्टी और वसीयत को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. लोगों के मन में सवाल था कि आखिरी उनकी संपत्ति का कौन मालिक होगा? ऐसे में अब दिग्गज उद्योगपति के वसीयत का खुलासा हो चुका है. अगस्त में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, रतन टाटा के पास टाटा संस में करीब 0.83% हिस्सेदारी थी और उनकी कुल संपत्ति 7,900 करोड़ रुपये थी. जबकि अन्य संपत्ति मिलाकर उनके नाम अनुमानित कुल 10,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी थी.
रतन टाटा की वसीयत पर अमल करने का जिम्मा अपनी सौतेली बहनों शिरीन और डायना जेजीभॉय के साथ-साथ वकील दारायस खंबाटा और अपने करीबी दोस्त मेहली मिस्त्री दिया गया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, रतन टाटा की वसीयत की सभी बातें तो सार्वजनिक नहीं हुई हैं, लेकिन इतना जरूर है कि उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (RTEF) को जाएगा.
Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन फाउंडेशन का नेतृत्व करेंगे और सामाजिक कल्याण और सेवा के लिए टाटा के नजरिए को जारी रखेंगे. टाटा की वसीयत के अनुसार, फाउंडेशन को आरएनटी एसोसिएट्स और RNT एडवाइजर्स के माध्यम से उनके स्टार्टअप निवेश के परिसमापन से भी लाभ होगा, जिससे इसकी धर्मार्थ पहलों को काफी बढ़ावा मिलेगा.
रतन टाटा की वसीयत में उनके रसोईए का भी नाम टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, वसीयत में उनके भाई जिमी टाटा और सौतेली बहनों शिरीन और डीनना जेजीभॉय सहित करीबी पारिवारिक सदस्यों के लिए प्रावधान किए गए हैं. टाटा के वफादार घरेलू कर्मचारी, जैसे कि उनके रसोइए राजन शॉ और बटलर सुब्बियाह भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने उनके साथ दशकों तक सेवा की है.
शांतनू नायडू को मिली राहत टाटा के कार्यकारी सहायक और विश्वासपात्र शांतनु नायडू को भी वसीयत का हिस्सा बनाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ने नायडू द्वारा शिक्षा के लिए लिया गया पर्सनल लोन माफ कर दिया गया है और नायडू के सभी कारोबार गुडफेलो में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी है. नायडू को मिली ये बड़ी राहत बताती है कि शांतनु, Ratan Tata के आखिरी कितने करीबी थे.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 76.05 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 26 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 74.65 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 25 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
बिहार और आंध्र प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. बिहार के नरकटियागंज से रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा में रेलवे लाइन को दुगना किया जाएगा जो नेपाल से सटे इलाकों में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को सामरिक दृष्टि से अहम बताया है. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती को रेलवे लाइन से जोड़ने की भी योजना है.