रकुल प्रीत सिंह चुराना चाहती हैं अक्षय कुमार के पैसे! अल्लू अर्जुन को बताया अपना फेवरेट
AajTak
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने जहां बॉलीवुड में अक्षय कुमार, अजय देवगन और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. वहीं साउथ में वो अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर के साथ भी काम कर चुकी हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में पहुंचीं रकुल से जब पूछा गया कि वो किस कोस्टार की क्या क्वालिटी चुराना चाहेंगी, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिए.
2022 में रकुल प्रीत सिंह की 5 हिंदी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और इनमें उनका काम लोगों को काफी पसंद आया. इस समय रकुल के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं हैं और वो बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. लेकिन हिंदी फिल्मों में इतना नाम बनाने से पहले साउथ में भी रकुल ने खूब काम किया है. तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकीं रकुल ने राम चरण, रवि तेजा और अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में पहुंचीं रकुल ने बताया कि साउथ में काम करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा और वहां उन्होंने काफी कुछ सीखा. आज बॉलीवुड एक्टर्स के साउथ में ऑफर्स तलाशने पर रकुल ने कहा कि ये सब पहले भी होता रहा है और दोनों इंडस्ट्रीज के एक्टर्स ने साथ में खूब काम किया है. अब अगर फिर से ऐसा माहौल बन रहा है और दोनों इंडस्ट्रीज का बेस्ट टैलेंट एक साथ आकर एक बेहतर इंडियन सिनेमा बना सकता है, तो ये बहुत अच्छी बात है.
इस बातचीत में रकुल से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वो अपने किस कोस्टार की क्या क्वालिटी चुराना चाहेंगी? इस सवाल का उन्होंने बहुत मजेदार जवाब दिया और अक्षय कुमार पर तो उन्होंने जो कहा वो सुनकर सभी को हंसी आ गई.
अल्लू अर्जुन के डांस की फैन हैं रकुल
अल्लू अर्जुन का नाम लेने पर रकुल ने कहा कि वो उनकी डांसिंग स्किल्स लेना चाहेंगी. अल्लू का कौन सा स्टेप फेवरेट है, पूछने पर रकुल ने बताया उनके सारे डांस स्टेप उनके फेवरेट हैं और खुद अल्लू उन्हें बहुत ज्यादा पसंद हैं. रकुल ने कहा, 'उनके सारे स्टेप्स बहुत कमाल के हैं. आजकल जो बहुत पॉपुलर है 'पुष्पा' वाला, वो कितना सिम्पल है और इतना पॉपुलर है. वो ऐसे डांस करते हैं जैसे उनके शरीर में हड्डियां ही नहीं हैं.'
अक्षय कुमार के पैसों पर है नजर! अजय देवगन के बारे में रकुल ने कहा, 'जिस शांत तरीके से काम करते हैं, वो.' रकुल ने कहा कि 'दे दे प्यार दे' में तो अजय उनके कोस्टार थे, लेकिन 'रनवे 34' में डायरेक्टर भी थे और वो बहुत मुश्किल फिल्म थी. उसके शूट के समय बहुत सारे कैमरे थे, हाइड्रोलिक्स थे और क्रैश लैंडिंग वगैरह शूट करनी थी. लेकिन जितने फोकस के साथ अजय ने काम किया वो सीखने लायक है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.