
ये पांच बैंक एक-दो साल की FD पर दे रहे करीब 7 फीसदी रिटर्न, आप भी उठा सकते हैं फायदा
AajTak
बैंकों की सावधि जमा (FD) योजनाएं निवेश का काफी सुरक्षित विकल्प मानी जाती हैं. हालांकि इन पर बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता, लेकिन कई ऐसे बैंक हैं जो एक-दो साल की एफडी पर भी 7 फीसदी तक का ऊंचा रिटर्न दे रहे हैं.
बैंकों की सावधि जमा (FD) योजनाएं निवेश का काफी सुरक्षित विकल्प मानी जाती हैं. हालांकि इन पर आजकल बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता और ज्यादा रिटर्न के लिए एक्सपर्ट म्यूचुअल फंड जैसे दूसरे साधनों में निवेश की सलाह देते हैं. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि कई ऐसे बैंक हैं जो एक-दो साल की एफडी पर भी 7 फीसदी तक का ऊंचा रिटर्न दे रहे हैं. एफडी को कम ब्याज यानी रिटर्न की वजह से ही अनाकर्षक माना जाता था, क्योंकि ये महंगाई को बीट नहीं कर पाते. लेकिन ज्यादा रिटर्न मिलने से इनमें निवेश किया जा सकता है. यही नहीं सीनियर सिटीजन को और ज्यादा रिटर्न मिलता है. निवेश का सुरक्षित विकल्प होने की वजह से बहुत से निवेशक कम रिटर्न होने पर भी बैंकों के एफडी में निवेश करते हैं.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.