यूपी: सरसों के तेल, दाल और चीनी की कीमतों में भी उछाल, महंगे डीजल के चलते बढ़े दाम
AajTak
Diesel Rate in Uttar Pradesh: देश के बाकी हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश में भी डीजल के रेट (Diesel Price) लगातार बढ़ रहे हैं. इसका असर ट्रक भाड़े पर हो रहा है. जिसकी वजह से खाने-पीने की चीजें महंगी हो रही हैं.
कोरोना की मार झेलने के बाद उत्तर प्रदेश लगातार डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों की मार झेल रहा है. यूपी में पिछले एक साल में डीजल के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब इस बढ़ोतरी का असर और भी चीजों पर पड़ रहा है. जरूरी वस्तुओं को ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों का किराया भी बढ़ता जा रहा है. ट्रकों की मदद से इधर-उधर जाने वाले सरसों का तेल से लेकर दालें और चीनी भी महंगी हुई है. जानकारों के मुताबिक, ट्रकों का माल भाड़ा पिछले एक साल में 30 रुपये तक बढ़ा है. पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी का असर यहीं तक सीमित नहीं है. जिन वस्तुओं का निर्यात होता है उनके दामों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है और बढ़ोतरी हो रही है.More Related News
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.