यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाले गए लोग, 5 मौतें
AajTak
ट्रक में हुई टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वालों में पांच महीने का एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दौरान 5 सवारियों की मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर डबल डेकर प्राइवेट बस बीयर बोतलों के स्क्रेब से भरे ट्रक में पीछे से घुस गई. ट्रक में हुई टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वालों में पांच महीने का एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
सवारियों से भरी डबल डेकर प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. हादसे के बाद मृतकों की लाशें बस के अंदर फंसी नजर आईं. बस में सवार जो लोग हादसे के बाद जिंदा बचे थे, वो खिड़कियां तोड़कर निकले. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके अलावा, पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों में तीन की पहचान हो पाई है और मृतक अज्ञात बताए जा रहे हैं. हादसे का शिकार हुई बस फैाबाद के कृष्णा ट्रेवल्स की बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार में EVM मशीन ले जाने के दौरान भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक, मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में जोनल अधिकारी स्पेयर मशीन लेकर जा रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगा कि ले जाई जा रही मशीन से ही वोटिंग हुई थी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आज से हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. ये यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हैं. कल रात धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. देखें...
सीएम आतिशी ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए अप्लाई कर सकेंगे. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोलर पोर्टल http://solar.delhi.gov.in पर जाकर इस पॉलिसी का लाभ उठाएं और दिल्ली को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाएं.
फरीदाबाद और पलवल की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 88 लाख रुपये की ठगी के मामले में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. इन ठगों के तार चीनी गैंग से जुड़े पाए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नकदी के साथ गाड़ियां, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.