
मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, दो साल से घाटे में चल रही थीं ये 19 कंपनियां, अब मुनाफे आईं
AajTak
FY21 के दौरान रेवेन्यू में सबसे ज्यादा 65.43 फीसदी योगदान मैन्यूफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग एंड जेनरेशन सेक्टर का रहा. सर्विस सेक्टर ने 25.75 फीसदी, माइनिंग एंड एक्सप्लोरेशन ने 8.77 फीसदी और एग्रीकल्चर ने 0.05 फीसदी का योगदान दिया. कुल 255 कंपनियों में से 177 को फायदा, जबकि 77 को घाटा उठाना पड़ा.
कोरोना काल में लगातार दो साल घाटे में कारोबार करने वाले विभिन्न उद्योगों से संबंधित 19 सार्वजनिक उपक्रम (CPSEs) अब एक बार फिर रफ्तार भर रही हैं. सरकारी आंकड़ों को देखें तो वित्त वर्ष 2021 के दौरान 255 चालू सीपीएसई में से 177 ने शुद्ध लाभ (Net Profit) और 77 ने शुद्ध घाटा (Net Loss) दर्ज किया है.
सर्वे रिपोर्ट में पेश किए गए आंकड़े बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम सर्वेक्षण 2020-21 के आंकड़ों को पेश किया गया है. इनके मुताबिक, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प (CPCL), वेस्टर्न कोलफील्ड्स (WCL), और नेशनल फर्टिलाइजर्स (NFL) जो इन 19 केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (CPSE) में शामिल हैं. वित्त वर्ष 2021 में नुकसान से लाभ में वापस लौटे हैं.
दो साल से घाटे में थे ये उपक्रम रिपोर्ट में कहा गया कि इन 19 सार्वजनिक उपक्रमों में से 8 ने बीते दो साल के दौरान लगातार घाटा होने की सूचना दी थी. ये रिफाइनरी (Refinery), उर्वरक (Fertilisers), वित्तीय सेवाएं (Financial Services) के साथ औद्योगिक और उपभोक्ता सामान (Industrial and Consumer Goods) सेक्टर से संबंधित उपक्रम हैं.
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, घाटे से लाभ में लौटने वाले अधिकांश CPSE के खर्च में गिरावट के कारण टर्नओवर और राजस्व में वृद्धि हुई. इनमें सांभर साल्ट्स, हिंदुस्तान साल्ट्स, एंड्रयू यूल एंड कंपनी और सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं.
कंपनियों ने खर्च में की कटौती हालांकि, CPCL, WCL और NFL ने वित्त वर्ष 2021 के दौरान 200 करोड़ रुपये से अधिक के लाभ की सूचना दी, लेकिन इसके इन उपक्रमों के राजस्व में गिरावट दर्ज की गई. खर्च में कटौती की बात करें तो सीपीसीएल ने अपने कुल खर्च में 21 फीसदी, एनएफएल ने 10.45 फीसदी और डब्ल्यूसीएल ने 5.84 फीसदी की कटौती की. इसका असर इन कंपनियों के राजस्व पर पड़ा.
नेट प्रॉफिट मार्जिन पॉजिटिव हुआ वित्त वर्ष 2020-21 के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेटाइज्ड सीपीएसई ने इक्विटी पर रिटर्न, परिसंपत्तियों पर रिटर्न (RoA) और बिक्री (Sales) के मामले में अपने समकक्षों से बेहतर प्रदर्शन किया है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि RoA और नेट प्रॉफिट मार्जिन (Net Profit Margin) नेगेटिव से पॉजिटिव हो गया है. वित्त वर्ष 2021 के दौरान 255 ऑपरेटिंग सीपीएसई का कुल सकल राजस्व 24.26 ट्रिलियन रुपये था, जो पिछले वर्ष में 24.58 ट्रिलियन रुपये था, यानी 1.30 फीसदी की कमी देखी गई.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.