!['मैं 2024 का चुनाव नहीं जीता, तो शेयर बाजार हो जाएगा क्रैश...' डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65a506d33abc7-20240115-152001299-16x9.jpg)
'मैं 2024 का चुनाव नहीं जीता, तो शेयर बाजार हो जाएगा क्रैश...' डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?
AajTak
America के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने 2024 में चुनाव ना जीतने पर स्टॉक मार्केट के क्रैश हो जाने के साथ ही भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो अगले 12 महीनों के भीतर देश को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ेगा.
अमेरिका (America) में इस साल राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) होने हैं और इसमें रिपब्लिकल पार्टी की ओर से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ताल ठोक रहे हैं. इसके साथ ही वे अपनी जीत को लेकर भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं. अब उन्होंने एक बड़ा दावा किया है कि अगर वे 2024 के चुनाव में नहीं जीतते, तो इसके असर से शेयर मार्केट (Share Market) क्रैश हो जाएगा.
ट्रंप बोले- मेरी वजह से चढ़ा है शेयर मार्केट आयोवा में फॉक्स न्यूज टाउन हॉल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) को लेकर बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका में शेयर बाजार (Stock Market) को छोड़कर इकोनॉमी की हालत बेहद खराब है. स्टॉक मार्केट की अच्छी स्थिति का श्रेय भी वह चुनावों में अमेरका के राष्ट्रपति जो बिडेन पर अपनी बढ़त को दे रहे हैं. ट्रंप का दावा है कि अभी शेयर बाजार में जो तेजी का दौर चल रहा है, वो केवल इसलिए है कि मैं चुनावी पोल्स में बढ़त बनाए हुए हूं.
अमेरिका में आर्थिक मंदी की भविष्यवाणी Donald Trump ने चुनाव ना जीतने पर देश में बड़े संकट की भविष्यवाणी भी कर दी. नवंबर में होने वाले चुनावों में अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर मैं 2024 का चुनाव नहीं जीता, तो स्टॉक मार्केट क्रैश हो जाएगा और इसके चलते अगले 12 महीनों के भीतर देश को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है.
Donald Trump claims that the only reason the stock market is going up right now is because he is leading in the polls. pic.twitter.com/SipDZziHEx
'US Economy बेहद नाजुक' डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए कई मुद्दों पर बात की, जब उनसे शेयर बाजार में तेजी और 12 महीनों में आर्थिक मंदी की भविष्यवाणी वाली उनकी पिछली टिप्पणियों के बारे में सवाल किया गया, तो Trump ने स्पष्ट किया कि वह किसी दुर्घटना की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अर्थव्यवस्था के नाज़ुक होने के बारे में अपनी चिंता जाहिर की है.
बाइडेन कैंपेन ने की हर्बर्ट हूबर से तुलना फॉक्स बिजनेस नेटवर्क पूर्व होस्ट लू डॉब्स (Lou Dobbs) के साथ हुई इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर मैं नहीं जीता, तो ये एक दुर्घटना होगी. लेकिन अगर कोई दुर्घटना होती है, तो वह अगले 12 महीने में होगी.' ट्रंप की इन टिप्पणियों को लेकर जो बाइडेन (Joe Biden) कैंपेन की ओर से कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप पहले से हर्बर्ट हूवर हैं. गौरतलब है कि Herbert Hoover 1929-1933 तक अमेरिका के 31वें राष्ट्रपति रहे थे और उन्होंने एक स्थिर अर्थव्यवस्था के दौरान पदभार संभाला था, लेकिन बाद में महामंदी देखी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.