'मैं आपको भरोसा दिलाता हूं...' Vistara संकट के बीच कर्मचारियों से बोले कंपनी के CEO
AajTak
पायलटों की कमी से जूझ रही विस्तारा एयरलाइंस के सीईओ विनोद कन्नन (Vistara CEO Vinod Kannan) ने गुरुवार को कर्मचारियों पत्रि लिखकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबसे खराब स्थिति अब पीछे छूट गई है.
टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) में संकट जारी है. पायलटों की कमी के चलते एयरलाइन को अपनी 10 फीसदी उड़ानों में कटौती करने का बड़ा फैसला लेना पड़ा है. हालांकि, मैनेजमेंट कंपनी के पायलटों को मनाने में लगे हुए हैं. अब विस्तारा सीईओ विनोद कन्नन ने इस परेशानी से उबरने के लिए कर्मचारियों को पत्र लिखा है और इसमें उन्हें सब कुछ ठीक हो जाने का भरोसा दिलाया है.
पायलटों की कमी से 10% उड़ानें घटाईं विस्तारा एयरलाइंस में पायलटों की कमी (Vistara Pilots Crisis) के चलते लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और हर रोज इसकी 25-30 उड़ानें रद्द करनी पड़ रही है. इस सबके चलते एयरलाइन ने बीते दिनों अपनी उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया. गौरतलब है कि Vistara की सबसे ज्यादा उड़ानें 31 मार्च से दो अप्रैल तक कैंसिल हुई थीं. 'सबसे खराब स्थिति पीछे छूट गई...' विस्तारा एयरलाइंस के सीईओ (Vistara CEO Vinod Kannan) ने गुरुवार को कर्मचारियों पत्रि लिखकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबसे खराब स्थिति अब पीछे छूट गई है और एयरलाइंस का परिचालन स्थिर हो चुका है. उन्होंने कर्मचारियों को सब कुछ ठीक होने भरोसा दिलाते हुए यह स्वीकार किया कि चीजों की बेहतर योजना बनाई जानी चाहिए थी, हालांकि, यह हमारे लिए एक सीखने का अनुभव रहा है.
बीमारी की छुट्टी, फिर लौटकर नहीं आए पायलट इस महीने की शुरुआत में विस्तारा में फ्लाइट रद्द होने की परेशानियां तब ज्यादा देखनो को मिलीं, जब कुछ पायलट बीमारी के चलते छुट्टी पर चले गए और वापस अपनी ड्यूटी पर नहीं आए. एयरलाइन में शुरू हुईं इन समस्याओं का एक बड़ा कारण कुछ पायलटों के नए एग्रीमेंट और उसमें पेमेंट में बदलाव को लेकर असहमत होना भी था. सूत्रों के मुताबिक, इसके चलते कम से कम 15 सीनियर फर्स्ट ऑफिसर्स ने विस्तारा से इस्तीफा भी दे दिया था.
इस्तीफा देने वाले पायलटों की ट्रेनिंग पूरी Tata Group की एयरलाइन कंपनी Vistara में लगभग 800 पायलट हैं और जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है, उन्होंने वाइड-बॉडी बोइंग 787 विमानों को उड़ाने के लिए अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है. बीते शनिवार को कंपनी के सीईओ विनोद कन्नन द्वारा कहा गया था कि विस्तारा को इस हफ्ते के अंत तक इस महीने के लिए परिचालन स्थिर होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया था कि करीब 98 फीसदी से ज्यादा पायलटों ने नए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...