'मेरा पति मुझे और मेरी बेटी को मारता-पीटता है...' गौतम सिंघानिया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
AajTak
रेमंड के मालिक Gautam Singhania पर उनकी पत्नी नवाज मोदी ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गौतम सिंघानिया ने उन्हें और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा, लात और घूसा से हमाला किया. एक दिन पहले ही नवाज ने तलाक के एवज में गौतम सिंघानिया की संपत्ति में 75 फीसदी का हिस्सा मांगा था.
अरबपति कारोबारी और रेमंड ग्रुप के बॉस गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच तलाक के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे एक दिन पहले ही खबर आई थी कि नवाज ने सिंघानिया की करीब 11000 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 75 फीसदी हिस्से की मांग अपने और दो बेटियों निहारिका-निसा के लिए की है. अब उन्होंने एक दिन बाद ही मारपीट करने के ये गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
लात-घूसों से मारपीट का आरोप
आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान Raymond के मालिक गौतम सिंघानिया पर उनकी पत्नी नवाज मोदी ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गौतम सिंघानिया ने उन्हें और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा, लात और घूसा से हमला किया. उनका दावा है कि सिंघानिया ने करीब 15 मिनट तक उनकी और नाबालिग बेटी निहारिका की पिटाई की.
जन्मदिन की पार्टी के अचानक हमला
नवाज मोदी ने कहा कि 9 सितंबर को गौतम के जन्मदिन की पार्टी के बाद सुबह 5 बजे की बात है जब मैं और मेरी दोनों बेटियां भी कुछ दोस्तों के साथ मौजूद थीं. वह अचानक हमला कर दिया और वहां से गायब हो गया. मैं केवल कल्पना कर सकती थीं कि वह बंदूकें या कोई हथियार लेने गया है. नवाज ने कहा कि वह अपनी बेटी को खींचकर दूसरे कमरे में ले गईं और फिर उसकी पीठ को सहारा देने के लिए तौलिया लेने चली गईं.
नवाज ने कहा कि उन्हें दो सर्जरी हुई हैं, उसे ये बात पता थी. फिर भी गौतम सिंघानिया ने कई बार मुझे कमरे के चारों तरफ घुमाया. वह सिर्फ मेरी बेटी और मेरे लिए ऐसा कर रहा था और हम एक दूसरे को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे थे.