मेकअप की वजह से अस्पताल पहुंची, 'छोरी' एक्ट्रेस ने सुनाया दर्द भरा वाकया
AajTak
यानिया भारद्वाज ने फिल्म 'छोरी' में छोटी माई की भूमिका निभाई है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म में यानिया के ज्यादातर पोर्शन प्रोस्थेटिक्स से कवर किए गए हैं. इन्हें घोस्ट लुक प्रोस्थेटिक्स की मदद से दिया गया था, जिसे देखकर दर्शक सहम गए थे.
एक्ट्रेस यानिया भारद्वाज ने फिल्म 'छोरी' में छोटी माई की भूमिका निभाई है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म में यानिया के ज्यादातर पोर्शन प्रोस्थेटिक्स से कवर किए गए हैं. इन्हें घोस्ट लुक प्रोस्थेटिक्स की मदद से दिया गया था, जिसे देखकर दर्शक सहम गए थे. फिल्म में अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर यानिया ने कहा कि कम से कम तीन से चार घंटे प्रोस्थेटिक्स में लगते थे. इसे उतारने में भी दो घंटे लग जाते थे. मुझे सेट पर बाकियों से कई घंटों पहले पहुंचना पड़ता था.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.