
मुकेश अंबानी के घर पहुंचे Apple CEO टिम कुक, कल होने वाला है ये बड़ा काम!
AajTak
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एंटीलिया के इस वीडियो में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी टिम कुक के साथ गेट पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान नीले सूट में टिम कुक के साथ मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाने वाले मनोज मोदी भी दिखाई दे रहे हैं.
आईफोन निर्माता ऐपल कंपनी के सीईओ (Apple CEO) टिम कुक भारत में हैं और वे एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी से मुलाकात करने के लिए सोमवार को उनके घर एंटीलिया (Antilia) में पहुंचे. दरअसल, देश का पहला ऑफिशियल ऐपल स्टोर मंगलवार को ओपन होने जा रहा है और ये देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में खुलेगा. इसकी ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए टिम कुक मुंबई आए हैं. सोमवार को टिम कुक मुकेश अंबानी के घर पहुंचे. सोशल मीडिया पर एंटीलिया की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिनमें आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ऐपल चीफ के साथ नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एंटीलिया के वीडियो में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी टिम कुक के साथ गेट पर नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिम कुक अपने भारत दौरे के पहले दिन रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे थे. तस्वीरों में एंटीलिया के भीतर नीले सूट में टिम कुक खड़े नजर आ रहे हैं और उनके साथ मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाने वाले मनोज मोदी भी दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनके बगल में नीले सलवार सूट में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी खड़े दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐपल बॉस बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं.
Tim Cook ने कहा 'हैलो मुंबई'
बता दें 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में BKC बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐपल स्टोर को लॉन्च किया जा रहा है और इसे Apple BKC के नाम से जाना जाएगा. इस बीच टिम कुक ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'हैलो, मुंबई! हम कल नए ऐपल BKC स्टोर में अपने कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.' इस फोटो में टिम कुक के साथ मुंबई स्टोर के एम्प्लॉइज भी नजर आ रहे हैं.
Hello, Mumbai! We can’t wait to welcome our customers to the new Apple BKC tomorrow. 🇮🇳 pic.twitter.com/9V5074OA8W

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.