मिसाइल गिरने पर PAK सांसद ने उठाए सवाल, कहा- भारत ने हमें संदेश दिया है
AajTak
पाकिस्तान की सांसद शेरी रहमान ने कहा है कि भारत ने मिसाइल की घटना को एक गलती बताया है लेकिन हम में से कई लोगों का मानना है कि ये पाकिस्तान को भारत का संदेश था. उन्होंने विश्व के देशों से नाराजगी भी जताई है कि इस मामले पर सभी देशों ने चुप्पी साधे रखी.
भारत की ओर से गलती से पाकिस्तान के क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल दुर्घटना को लेकर रोज नए बयान सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान की विदेश मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति की अध्यक्ष, सांसद शेरी रहमान ने भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने को लेकर पाकिस्तान के स्पष्टीकरण पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि ये भारत का पाकिस्तान के लिए कोई संदेश था.
समिति की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल का गिरना एक खतरनाक संकेत है और इसके खतरनाक परिणाम हो सकते थे.
शेरी रहमान ने कहा कि दो शक्तिशाली और परमाणु देशों के बीच किसी भी तरह की शत्रुता को हर कीमत पर टाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया में इस तरह के खतरनाक माहौल का कोई मौजूदा उदाहरण नहीं है जहां दो परमाणु शक्तियां, जिनके बीच चार युद्ध हो चुके हैं और वे एक-दूसरे के पड़ोसी हैं.
शेरी रहमान ने कहा, 'हमारा इतिहास बेहद ही अशांत रहा है और उसे देखते हुए भारत की तथाकथित 'गलती' की गंभीरता को पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अनदेखा नहीं किया जा सकता है.'
पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि भारत की तकनीकी गड़बड़ी से मिसाइल गिरने की घटना पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 500 किलोमीटर की दूरी पर हुई. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका और चीन के बाद अपनी सेना पर सबसे अधिक खर्च करता है फिर उससे इतनी बड़ी दुर्घटना गलती की वजह से कैसे हो सकती है.
भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल के पाकिस्तान के इलाके में जाकर गिरने को तकनीकी कारण से हुई दुर्घटना बताया था. भारत की तरफ से कहा गया था कि रूटीन मेंटेनेंस के दौरान गलती से मिसाइल फायर हो गई जिस पर उसे खेद है. भारत ने इस घटना पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं. लेकिन पाकिस्तान लगातार भारत की तरफ से दिए गए स्पष्टीकरण पर सवाल खड़े कर रहा है. शेरी रहमान ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.