'मां नहीं रहीं... अधूरा महसूस कर रहा हूं.' देश के इस बड़े उद्योगपति के लिए दुखद खबर
AajTak
अनिल अग्रवाल ने बेहद मार्मिक तरीके से सोशल मीडिया पर अपने मां को याद किया है, 'आज, हमारी मां हमें छोड़कर मोक्ष यात्रा पर निकल गईं. मां के बिना मैं अधूरा महसूस करूंगा. उनकी कमी जीवन में किसी तरह पूरी नहीं की जा सकेगी.
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की मां का निधन हो गया है. माताजी के निधन के बाद खुद अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी है. उद्योगपति अनिल अग्रवाल हमेशा अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं.
अनिल अग्रवाल ने बेहद मार्मिक तरीके से सोशल मीडिया पर अपने मां को याद किया है, 'आज, हमारी मां हमें छोड़कर मोक्ष यात्रा पर निकल गईं. मां के बिना मैं अधूरा महसूस करूंगा. उनकी कमी जीवन में किसी तरह पूरी नहीं की जा सकेगी. उन्होंने ही हमें उस जगह पहुंचाया जहां आज हम हैं. उनके बताए रास्ते पर हम चल पाएं, ये ही उस पवित्र आत्मा को हमारी श्रद्धांजलि होगी.'
पिछले हफ्ते ही मां को लेकर कही थीं ये बातें अनिल अग्रवाल की मां की उम्र 90 साल से ज्यादा थी. वो कुछ दिनों में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थीं. पिछले हफ्ते अनिल अग्रवाल ने कहा था, कि उनकी मां एक फाइटर हैं और उनसे स्ट्रॉन्ग मैंने किसी को नहीं देखा. मेटा (फेसबुक) में उन्होंने बताया था, मेरी मां की उम्र 90 साल ज्यादा है और हर दिन को दिल से जीना जानती हैं. लंदन में, जहां वे मेरे साथ पिछले बीस साल रहने आती रही हैं, वे नए कपड़े पहनने, नए रेस्टोरेंट में जाने नए लोगों से मिलने, एक्सपीरियंस लेने में सबसे आगे रही हैं.
25 सितंबर को अनिल अग्रवाल ने लिखा था, 'कुछ सप्ताह पहले वे अपनी नवजात प्रपौत्री से मिलने मुंबई आईं. दुर्भाग्य से, विजिट के दौरान वे गंभीर रूप से बीमार हुईं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. अभी भी, जब डॉक्टर्स ने बताया है की उनकी कंडीशन क्रिटिकल है, वो हमें पहचान रही हैं और मुझे देखकर उनके चेहरे पर संतुष्टि की चमक आ जाती है.जब भी मैं उनसे मिलने जाता हूँ, तो वे आंखें खोलकर हाथ उठाती हैं, और कहती हैं, 'सब ठीक है, तुम काम पर जाओ'.
आईसीयू में चुपचाप उनके सिरहाने बैठे, मैं याद कर रहा हूं पटना के अपने बचपन के दिन. मैं बहुत छोटा था, तो बाबूजी उन्हें महीने के सिर्फ 400 रुपये देते और वो सारे खर्चे संभाल लेती, मकान का किराया, चार बच्चों को संभाल लेती, पड़ोसियों की मदद करती और घर पर आने और रहने वाले मेहमानों की देखभाल भी करती.
उन्हें हमेशा अपने देश से प्यार रहा है और उन्होंने हमें उसी तरह की परवरिश भी दी है, मुझे याद है कि वे हमें देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी से मिलने सदाकत आश्रम ले गई थीं, और जयप्रकाश नारायण जी से भी, जो हमारे घर के नजदीक ही रहते थे। मुझे यह भी याद है कि वे हमें पटना में आयोजित 'कांग्रेस अधिवेशन' में ले गई थीं और तय किया था कि हम सभी खादी पहनें. मुझे याद है कि जब पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु हुई थी, तो वे कितनी रोई थीं. मुझे यह भी याद है कि उन्होंने हमें लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बताया था, जिन्होंने देश को एक दिन का उपवास करने के लिए प्रोत्साहित किया था ताकि देश में सभी को अनाज मिल सके. उन्होंने उनका पालन किया और हमसे भी करवाया.
विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''लोन वसूली ट्रिब्यूनल ने माल्या की कंपनी KFA का लोन 6,203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में ऐलान की कि ED के माध्यम से बैंकों ने 6,203 करोड़ रुपये के लोन की तुलना में 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं.
डी गुकेश के जीत के बाद उन्हें इनाम के तौर पर उन्हें 25 लाख डॉलर का अमाउंट मिला है. भारतीय ग्रैंडमास्टर के हिस्से में 13 लाख डॉलर यानी 11.45 करोड़ रुपये आए और इसमें तीन मैचों में जीत से प्राप्त 5.04 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. हालांकि उनकी प्राइज मनी में से 42.5 प्रतिशत यानी 4.09 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर देना पड़ेगा.