
'महीनेभर में हमने बनाए सड़क निर्माण के 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड', नितिन गडकरी ने दी ये जानकारी
AajTak
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि सरकार ने सड़क निर्माण से जुड़े 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड महीनेभर के भीतर बनाए हैं. यहां पाएं पूरी जानकारी
केंद्र सरकार देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दे रही है. इसी बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि सरकार ने सड़क निर्माण से जुड़े 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड महीनेभर के भीतर बनाए हैं. यहां पाएं पूरी जानकारी. रोज बनाई 37 किलोमीटर सड़क नितिन गडकरी शुक्रवार को लखनऊ में एक फ्लाईओवर के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया में सबसे तेजी से सड़क निर्माण का रिकॉर्ड है. मार्च में हम औसत 37 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन निर्माण करने के लक्ष्य को छू चुके हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में उनके मंत्रालय ने 13,394 किलोमीटर सड़क बनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के बावजूद हम ये मुकाम हासिल करने में सफल रहे हैं.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.