महंगाई से राहत, तेल और गैस की बढ़ती कीमतों के बीच इन शहरों में घटे CNG, PNG के दाम
AajTak
इन 11 दिनों में डीजल और पेट्रोल के भाव 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. अभी हाल ये है कि राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल फिर से शतक मार चुका है. इसी तरह आज शुक्रवार को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए गए.
महीनों तक तेल और गैस की कीमतें (Oil & Gas Prices) स्थिर रहने के बाद पिछले कुछ दिनों से इनमें लगातार तेजी आ रही है. बीते 11 दिनों में 9 दिन डीजल और पेट्रोल के दाम (Diesel Petrol Prices) बढ़ाए गए हैं. इसी तरह रसोई गैस के सिलेंडर यानी एलपीजी (LPG), पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) के दाम भी लगातार बढ़े हैं. हालांकि देश के कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां आज से सीएनजी और पीएनजी के दाम कम हो गए हैं.
इतना महंगा हो चुका डीजल-पेट्रोल
पिछले साल 3 नवंबर को एक्साइज (Excise Duty) में कमी किए जाने के बाद डीजल-पेट्रोल के दाम महीनों तक स्थिर रहे. पिछले महीने 22 मार्च से फिर रोज दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान सिर्फ 2 दिन ऐसे रहे, जब डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े. इन 11 दिनों में डीजल और पेट्रोल के भाव 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. अभी हाल ये है कि राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल फिर से शतक मार चुका है. इसी तरह आज शुक्रवार को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए गए. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये पर पहुंच गई.
रिकॉर्ड हाई पर विमानन ईंधन, सीएनजी में इतनी तेजी
दाम बढ़ने के ट्रेंड से एटीएफ (ATF) यानी विमानन ईंधन भी नहीं बचा है. शुक्रवार को की गई ताजी बढ़ोतरी के बाद एटीएफ का दाम रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. आज एटीएफ के दाम 2 फीसदी यानी 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए. इस तरह दिल्ली में अब एटीएफ की कीमत बढ़कर 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर हो चुकी है. इससे पहले 22 मार्च को डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ाए गए थे. महीनों स्थिर रहने के बाद पिछले महीने इनकी कीमतें 50 रुपये बढ़ाई गई. वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान देश के कुछ शहरों में यह 37 फीसदी तक महंगी हो चुकी है.
इन शहरों में कम हुए सीएनजी-पीएनजी के भाव
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.