
महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, सरकार को यकीन- इन चीजों के भाव हो जाएंगे कंट्रोल
AajTak
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल ही में खाने के तेल (Edible Oil) सेक्टर के संगठनों के साथ एक बैठक की है. इसके बाद इंडोनेशिया (Indonesia) पॉम ऑयल के निर्यात (Palm Oil Export) से प्रतिबंध हटा रहा है. इसके साथ ही खाने के तेल की वैश्विक कीमतें नरम हो रही हैं. अभी खाने के तेलों के भाव में और कमी करने की गुंजाइश बाकी है.
भारत में आम लोगों को महंगाई (Inflation In India) की मार से जल्द राहत मिलने वाली है. सरकार को यकीन है कि खासकर खाने-पीने वाली चीजों के दाम (Food Items Prices) जल्दी ही नियंत्रण में आने वाले हैं. सरकारी सूत्रों ने आज तक के सहयोगी चैनल बिजनेस टुडे टीवी से बातचीत में यह भरोसा जाहिर किया है. सूत्रों का कहना है कि कई सारे फैक्टर्स ऐसे हैं, जो आने वाले समय में खाने-पीने की चीजों के दाम कम करने में मददगार साबित होने वाले हैं.
इतनी कम हो जाएगी महंगाई
सरकारी सूत्रों की मानें तो मानसून (Monsoon) अनुकूल प्रतीत हो रहा है. इसके साथ ही क्रूड ऑयल (Crude Oil Prices) और खाने-पीने की चीजों के दाम कम होने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल ही में खाने के तेल (Edible Oil) सेक्टर के संगठनों के साथ एक बैठक की है. इंडोनेशिया (Indonesia) पॉम ऑयल के निर्यात (Palm Oil Export) से प्रतिबंध हटा रहा है. इसके साथ ही खाने के तेल की वैश्विक कीमतें नरम हो रही हैं. अभी खाने के तेलों के भाव में और कमी करने की गुंजाइश बाकी है.' उन्होंने कहा कि जल्दी ही खुदरा महंगाई की दर 6 फीसदी से नीचे आ जाने की उम्मीद है.
क्रिप्टोकरेंसी पर जल्द बनेगा कानून
सरकारी सूत्रों ने क्रिप्टो से जुड़ी कंपनियों पर सरकारी कार्रवाई पर भी बात की. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एजेंसियों पर ईडी (ED) की हालिया कार्रवाई के साथ ही इस सेक्टर को लेकर कानून बनाने का काम पहले से ही चल रहा है. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित एक्शंस को लेकर सावधान रहना महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों के दौरान दो क्रिप्टो एक्सचेंज सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई की जद में आ चुके हैं. वजीरएक्स (WazirX) और बाइनेंस (Binance) विवाद ने भी क्रिप्टो सेक्टर को काफी नकारात्मकता दी है.
स्टील उत्पादों पर नहीं घटेगी एक्सपोर्ट ड्यूटी

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.