महंगाई की मार: अगले हफ्ते से 2000 तक बढ़ जाएंगे LED टेलीविजन के दाम, ये है वजह
AajTak
टीवी इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि पैनल जैसे कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है.
करीब तीन महीने के भीतर एक बार फिर टेलीविजन के दाम बढ़ने जा रहे हैं. अगले हफ्ते से टेलीविजन कंपनियां LED टीवी के दाम में 3 से 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही हैं. टीवी इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि पैनल जैसे कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले दो-तीन महीने में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं, इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन की लागत भी काफी बढ़ गई है.More Related News
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.