मंबई में संजय राउत के खिलाफ MNS का प्रदर्शन, पोस्टप-बैनर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
AajTak
लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. महाराष्ट्र से शुरू हुई इस सियासत ने देश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है और अब इस अभियान की शुरुआत करने वाले राज ठाकरे खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं. आज हनुमान जयंती के मौके पर राज ठाकरे पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हैं. वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना के दफ्तर के बाहर एमएनएस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बैनगर और पोस्टर लगाकर इस प्रदर्शन की शुरुआत की जा चुकी है. बता दें ये प्रदर्शन संजय राउत के उस बयान के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने राज ठाकरे को ओवैसी कह दिया था. देखें
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.