
भूल गए पिछली कंपनी से PF का पैसा ट्रांसफर कराना? अपने सारे EPF खातों को ऐसे एक करें
AajTak
अक्सर ये देखा जाता है कि लोग अपना जॉब चेंज करते हैं तो पिछली कंपनी में जमा हुआ पीएफ का पैसा लंबे समय तक ट्रांसफर कराना भूल जाते हैं, या कई बार सही जानकारी नहीं होने से वो पैसा मिल नहीं पाता. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे UAN के माध्यम से आप अपने एक से ज्यादा EPF खातों को एक ही में मिला सकते हैं जिससे आपकी सारी भविष्य निधि (Provident Fund) एक ही खाते में हो...
अक्सर ये देखा जाता है कि लोग अपना जॉब चेंज करते हैं तो पिछली कंपनी में कटा पीएफ का पैसा लंबे समय तक ट्रांसफर कराना भूल जाते हैं, या कई बार सही जानकारी नहीं होने से वो पैसा मिल नहीं पाता. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे UAN के माध्यम से आप अपने एक से ज्यादा EPF खातों को एक ही में मिला सकते हैं जिससे आपकी सारी भविष्य निधि (Provident Fund) एक ही खाते में हो...
जब भी कोई व्यक्ति अपनी जॉब चेंज करता है तो उसका नया एंप्लॉयर एक नया EPF खाता खोलता है. अगर आपने कई बार जॉब चेंज की है तो हो सकता है कि आपके कई EPF खाते हों. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई से जमा हुए इस पैसे को एक ही जगह संभालकर रखें ताकि जरूरत के वक्त वो काम आ सकें. इसके लिए आप अपने पिछले EPF खाते के बैलेंस को नए में ट्रांसफर करा सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उसके पास पंजीकृत होने वाले हर एंप्लॉई के लिए एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर जारी करता है. ऐसे में अगर जॉब बदलते वक्त आप अपने नए एंप्लॉयर या कंपनी को अपना UAN नंबर देते हैं तो पूरी उम्मीद होती है कि वो आपके नए EPF खाते को इस नंबर के माध्यम से पिछले EPF खाते से मर्ज कर देगा और आपके प्रोविडेंट फंड का बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा. लेकिन अगर आप ऐसा करना भूल गए हैं या आपके नए एंप्लॉयर ने एक नए UAN के लिए एप्लाई किया है तब उस स्थिति में आप अपने सारे EPF खातों को कैसे एक करेंगे?

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.