
भारत में बनेगी जॉनसन ऐंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन? कोशिश में लगा है अमेरिका
AajTak
भारत में अमेरिकी दूतावास के प्रमुख डैनिएल बी. स्मिथ ने कहा कि अमेरिका इस पर विचार कर रहा है कि भारत में उत्पादन शुरू करने के लिए किस तरह से निवेश किया जाए. अमेरिका सीरम इंस्टीट्यूट (SII) को उसके टीका उत्पादन में तेजी लाने में मदद करने की भी हरसंभव कोशिश कर रहा है.
अमेरिका यह चाहता है कि जॉनसन ऐंड जॉनसन की कोविड 19 वैक्सीन भारत में बने और वह इसके लिए पूंजीगत सहयोग भी देने को तैयार है. इसके अलावा अमेरिका सीरम इंस्टीट्यूट (SII) को उसके टीका उत्पादन में तेजी लाने में मदद करने की भी हरसंभव कोशिश कर रहा है. भारत में अमेरिकी दूतावास के प्रमुख डैनिएल बी. स्मिथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने कहा कि भारत में महामारी की हालत पर अमेरिका चिंतित है और बाइडेन प्रशासन इससे निपटने में मदद के लिए भारत के साथ खड़ा है. स्मिथ को भारत में आने वाली अमेरिकी सहायता का समन्वयक भी बनाया गया है.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.